ताज़ा खबरे
Home / Uncategorized / कामगार संघटना प्रमुखों की राज्यस्तरीय सम्मेलन 5 जनवरी को

कामगार संघटना प्रमुखों की राज्यस्तरीय सम्मेलन 5 जनवरी को


पिंपरी-राष्ट्र्रीय श्रमिक आघाडी (भाजपा प्रणित) द्धारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य कामगार संघटना प्रमुख कामगारों के प्रतिनिधियों का 5 जनवरी को शाम 5.30 बजे आचार्य अत्रे सभागृह में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के अध्यक्ष के स्थान पर सांसद गिरिष बापट उपस्थित रहेंगे. प्रमुख उपस्थिति में पूर्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल, विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबले, सचिन पटवर्धन,स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय श्रमिक आघाडी के अध्यक्ष यशवंत भोसले ने दी.
कार्यक्रम में कामगार प्रमुख नाशिक, नागपुर, चंद्रपुर, जलगांव, पंढरपुर, उस्मानाबाद,सावंतवाडी, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलुण, कोल्हापुर, सातारा, सांगली आदि परिसर से बडी संख्या में उपस्थित रहने वाले है. लाखों कामगारों की बेरोजगारी, कामगार संघटनाओं के छीनते अधिकार, औद्योगिक आरोग्य व सुरक्षा,ठेकेदारी प्रणाली से कामगारों की दशा व दिशा,कामगार युनियन के विरुद्ध फर्जी मुकदमे लगाना, निलंबित कामगारों को न्याय दिलाने के लिए शासकीय कामगार अधिकारी द्धारा जांच कराने, राजनीतिक पार्टियों व सरकार कामगारों की समस्या को जानना चाहिए इन तमाम मुद्दों पर सम्मेलन में सविस्तार चर्चा होगी. ऐसा यशवंत भोसले ने कहा.

Check Also

दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में चमत्कार,देश का पहला बोन मैरो ट्रान्सप्लांट सफल

पुणे– पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अदभूत चमत्कार कर दिखाया जो अविश्‍वसनीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *