ताज़ा खबरे
Home / पुणे / पुणे में दिनदहाड़े हुआ महिला पर हमला, बाल-बाल बची जान

पुणे में दिनदहाड़े हुआ महिला पर हमला, बाल-बाल बची जान

पुणे. शहर से सटे पिंपरी चिंचवड़ में शनिवार दिन दिनदहाड़े एक महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। हालांकि, एक भी गोली महिला को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने महिला पर पांच राउंड फायर किया। फिलहाल पुणे पुलिस और क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुआ महिला पर हमला
– जिस महिला पर गोलियां चलाई गई है उसका नाम शीतल सिकंदर है। शीतल पिंपरी की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है और दोपहर के समय अपने सहयोगियों के साथ कैंटीन में खाना खाने जा रही थी।
– वे जैसे ही कैंटीन के पास पहुंची, बाइक सवार हमलावरों ने उनका नाम पूछा और फिर फायरिंग कर हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
– पुलिस के मुताबिक, हमलावर दो की संख्या में बाइक पर सवार होकर आये थे। स्थानीय लोगों ने वारदात के टाइम से कुछ देर पहले उन्हें इलाके में घूमते हुए देखा था।

सीसीटीवी से खोजे जा रहे हैं सुराग
– पुणे पुलिस इलाके का CCTV खंगालने के साथ महिला से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हमलावरों का इरादा महिला को मारने से ज्यादा डराने का लग रहा है।

Check Also

पुणे में सीबीआई ने मणिपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड को दबोचा

पुणे- मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से हिंसा जारी है। दो बच्चों का अपहरण कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *