ताज़ा खबरे
Home / पुणे / दूध उत्पादकों के आंदोलन का चौथा दिन, जानवरों संग सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

दूध उत्पादकों के आंदोलन का चौथा दिन, जानवरों संग सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी


  • पुणे/मुंबई. महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों के आंदोलन का आज चौथा दिन है। आज स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ता अब सड़कों पर गाय और भैसों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आंदोलन की अगुवाई करने वाले शेतकारी किसान संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी ने कहा है कि मांगें न मानने पर आंदोलनकारी कड़ा रुख अख्तियार कर सकते हैं। इससे पहले बुधवार को आंदोलनकारियों ने मुंबई सहित कई शहरों में दूध की आपूर्ति रोकने के हर संभव कोशिश की। कोल्हापुर में देर रात दूध के टैंकर को आग के हवाले कर दिया गया।

    ट्रेन से गुजरात से मुंबई पहुंचा दूध
    – आंदोलनकारियों किसानों के रुख को देखते हुए गुजरात से मुंबई तक दूध ट्रेन में लाया गया। पश्चिम रेलवे ने ‘मिल्क मेल’ नाम से एक स्पेशल ट्रेन मुंबई पहुंची। इसकी जानकारी होते ही स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के प्रमुख सांसद राजू शेट्टी डहाणू रोड स्टेशन पर पहुंच गए। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, मुंबई तक दूध पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।आज सड़कों पर होगा ‘चक्का जाम’
    गुरुवार को दूध उत्पादकों का आंदोलन और तेज होने के आसार हैं। स्वाभिमानी शेतकरी संघटन ने आंदोलनकारियों से अपने बाल-बच्चों और अपने जानवरों के साथ महाराष्ट्र की सभी प्रमुख सड़कों पर ‘चक्का जाम’ करने की घोषणा की है। इससे मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में दूध की किल्लत होने की आशंका है। स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेता शेट्टी ने कहा, “हमने सभी किसानों से सड़क पर उतरने को कहा है। चूंकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही, इसलिए आंदोलन उग्र होता जा रहा है। दूध का नुकसान हो रहा है। किसानों में गुस्सा है। बातचीत करने की बजाय पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रही है। करीब 8,000 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।”दूध का संकलन आधा हुआ
    – इस आंदोलन के कारण पूरे राज्य में दूध का संकलन घटकर आधा रह गया है। अहमदाबाद हाइवे जाम करके ‘स्वाभिमानी’ कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग से गुजरात से आने वाला 16,000 लीटर दूध पहले ही रोक रखा।

Check Also

शिवसेना से लड़े या भाजपा से…श्रीरंग बारणे मंजूर नहीं-सुनिल शेलके

विधायक सुनिल शेलके ने मुख्यमंत्री,दोनों उपमुख्यमंत्री को भेजा रिपोर्ट पिंपरी-मावल लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *