ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पालिका के 18 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट,फौजदारी गुनाह दर्ज के निर्देश

पालिका के 18 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट,फौजदारी गुनाह दर्ज के निर्देश

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा में पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय रहा फर्जी एफडीआर वाले 18 ठेकेदारों पर आज आयुक्त श्रावण हर्डीकर ने कार्रवाई के आदेश जारी किए। कुल 18 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट में डालने और फर्जी बैंक एफडीआर देने के अपराध में फौजदारी मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए है। आगामी 7 दिनों में कार्रवाई होगी। इसमें बैंक गारंटी 64 और एफडीआर 43 ऐसे कुल मिलाकर 107 एफडीआर फर्जी जमा किए गए है। ऐसी जानकारी स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे ने दी।
यह केवल स्थापत्य,उद्यान,जलनिसारण विभाग के है बाकी विद्युत,पानीपूर्ति आदि विभाग का ब्यौरा आना अभी बाकी है। इस मामले में अधिकारी साफ बच रहे हैं क्योंकि ठेकेदार अपने बैंक में डिफॉजिट करके एफडीआर,बैंक गारंटी रिसिट लेकर टेंडर क्लर्क के पास हलफनामा समेत जमा किया था। यह एक फर्जी रिसिट थी। मूल रिसिट वापस बैंक में देकर पैसा विड्रॉल किया गया। इसमें बैंक से भी सवाल जवाब हो सकता है। ठेकेदारों में हडकंप मचा हुआ है। करीबन सैकडों करोड रुपये का टेंडर लेकर काम शुरु किए कुछ पूरा भी हो गए है। प्रत्येक क्षेत्रिय कार्यालय के अंतर्गत काम शुरु है। ठेकेदारों का काम रद्द करके बिल अदायगी न करने के निर्देश भी दिए है। फौजदारी मामला दर्ज होने पर ठेकेदारों को जेल की सजा हो सकती है। 18 ठेकेदार कौन है जिनको आयुक्त ने ब्लैकलिस्ट में डाला उनके नाम का खुलासा कर शहर अभियंता राजन पाटिल करेंगे।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *