ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सत्तारुढ नेता आंदोलन के विरोध में, महापौर पडे अकेले

सत्तारुढ नेता आंदोलन के विरोध में, महापौर पडे अकेले

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में इन दिनों पानी संकट पर हाहाकार मचा है. सत्ताधारी भाजपा के नेताओं की नींद हराम है. कल शनिवार को महापौर राहुल जाधव आंदोलन करने वाले थे.आज पत्रकारों के सामने दावा किया कि 80
फीसदी आंदोलन करेंगे. सभी नगरसेवकों को फोन करके इस बारे में जानकारी लेंगे कि उनके वॉर्ड में पानी संकट है या नहीं. अगर कोई भाजपा नगरसेवक साथ नहीं आएगा तो वे अकेले आंदोलन करेंगे. मगर शाम ढलते ही महापौर के सुर बदले बदले नजर आए. सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार ने महापौर को समझाया कि आंदोलन सही रास्ता नहीं होगा क्योंकि इससे शहर में गलत संदेश जाएगा कि उनकी प्रशासन पर पकड नहीं है.श्री पवार ने पत्रकारों से कहा कि कोई आंदोलन नहीं होगा. समस्या का समाधान निकाला जा रहा है. आनन फानन में पानी पूर्ति विभाग के अभियंता प्रविण लडकत को महापौर के एंटी चेंबर में शाम 6 बजे बुलाया गया. अच्छी खासी खुराक लेकर लडकत विदा हुए. इस मीटिंग में रुठे महापौर अपने ही एंटी चेंबर में नहीं गए. उनको इस बात बात चिंता सता रही है कि आंदोलन करने की घोषणा तो कर दी मगर नहीं किया तो इज्जत का भाजी पाला हो जाएगा. इधर एकनाथ पवार कल होने वाली महासभा और सभा के बाहर महापौर समेत भाजपा के लोग ऐसा कोई भी आंदोलन, विरोध प्रदर्शन न करें इसके प्रयास में देर शाम तक पालिका में सक्रिय दिखे. दोंनों पदाधिकारी आमने-सामने खडे है. मगर महापौर के बदले सुर को देखते हुए लगता है कि आंदोलन टांय टांय फूस हो गया है. महापौर पर सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार भारी पडते दिखाई दे रहे है. जब तक सत्तारुढ नेता की अनुमति-सहमति नहीं होगी भाजपा का कोई भी नगरसेवक महापौर के साथ आंदोलन में हिस्सा नहीं लेगा. इसका मतलब महापौर अपने ही घर में अलग थलग पडते नजर आ रहे है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *