ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी पालिका के शेर पुलिस आयुक्त के सामने हो गए ढेर

पिंपरी पालिका के शेर पुलिस आयुक्त के सामने हो गए ढेर


पिंपरी-पिंपरी चिंचवड मनपा भवन के एयरकंडीशन कार्यालयों में बैठकर शहर की गिरती कानून व्यवस्था,बलात्कार, चोरी, ट्रॉफिक समस्या पर बडी बडी बातें करने वाले और महासभा के अंदर गला फाड फाडकर चिल्लाने वाले पालिका के शेर आज पुलिस आयुक्त की बैठक में ढेर हो गए. मुंह से शहद टपक रहा था,दोस्ताना-याराना का रोल अदा कर रहे थे. पुलिस के कामकाज में राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात खुद ही स्वीकार कर रहे थे . शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे के आरोपों पर सत्यता की मुहर भी लगा कर आए. आज पुलिस आयुक्तालय में आयुक्त पद्नाभन ने पालिका के पदाधिकारियों, सभी दल के नेताओं, नगरसेवकों को शहर के कानून व्यवस्था, बढते क्राईम, अवैध धन्धे, बलात्कार आदि मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी थी. इस बैठक में महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे आदि उपस्थित थे. पुलिस विभाग की ओर से आयुक्त पद्नाभन, अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे नेताओं के सारे सवालों के जवाब देने के लिए उपस्थित थे. नेतागण अपने मुख्य मुद्दोें से भटककर पुलिस थानों और चौकियों की भौगोलिक परिसीमन के चक्कर में उलझ गए. पुलिस थानों की पुर्नरचना की मांग करने लगे. यहां भी सियासी दांव खेलने से बाज नहीं आए. कानून व्यवस्था सुधारने के लिए राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात माना और पुलिस को नसीहत दी कि उनका फोन भी आए तो भी वोे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करें.एक पदाधिकारी को पुलिस के कामकाज में हस्तक्षेप की बात नागवार गुजरी और कहने लगे कि गुंडे भी उनके वोटर होते है. शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने दस दिन पहले आयुक्त को पत्र सौंपकर पुलिस कामकाज में राजनैतिक हस्तक्षेप करने वाले नेताओं, नगरसेवकों की पुलिस डायरी बनाने की बात कही थी. उस समय उनका इशारा सत्ताधारी भाजपा के नेताओं की ओर था. आज भाजपा के नेतागण पुलिस आयुक्त के सामने राजनैतिक हस्तक्षेप होने की बात स्वीकार करके खुद को आरोपी के कठघरे में खडा कर दिया. साथ ही बारणे के दावों पर सत्यता की मुहर लगा दी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *