ताज़ा खबरे
Home / pimpri / लो कर लो बात… अब महापौर करेंगे आंदोलन

लो कर लो बात… अब महापौर करेंगे आंदोलन


पिंपरी- लो कर लो बात..अब महापौर राहुल जाधव करेंगे आंदोलन. महापौर अपने ही पालिका अधिकारियों के आगे आंदोलन करने पर क्यों मजबुर है? ये भी जानना जरुरी है. त्यौहार का मौसम है और शहर के कई भागों में पानी संकट है. पर्याप्त पानी न मिलने से जनता भाजपा नगरसेवकों पर आक्रोशित है. कल ही स्थायी समिति सभा में एक घंटे पानी पर चर्चा हुई और आयुक्त को पानी में कटौती करने की खोकली धमकी देनी पडी. आज सत्ताधारी भाजपा के महापौर समेत सभी पदाधिकारी पानी विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर पानी संकट दूर करने के लिए कहा. इससे पहले भी कई बार पानी विभाग के अधिकारियों को चेताया गया था. मगर उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी. महापौर राहुल जाधव अधिकारियों के सामने बेबस होकर आखिरकार चेतावनी दी कि दो दिन में अगर पानी समस्या दूर नहीं हुई तो वे अपने भाजपा नगरसेवकों के साथ आंदोलन करेंगे. सत्ताधारियों के खिलाफ आंदोलन करते सुना था मगर सत्ताधारी भाजपा अधिकारियों के आगे लाचार है.यह बात गले के नीचे नहीं उतर रहा. इसका अर्थ यह निकला कि पालिका में विराजमान सत्ताधारी पदाधिकारियों का कंट्रोल प्रशासन के ऊपर नहीं है.
हर दिन शहर को 475 एमलडी पानी की जरुरत है. पवना डैम से हमें 480 एमलडी पानी मिल रहा है. डैम 100 फीसदी लबालब है. अक्टूबर का महिना चल रहा है. गर्मी अभी आयी नहीं. फिर भी शहर में पानी संकट पर हाहाकार मचा है. पानी वितरण नियोजन में कमी है या पानी का लीकेज ज्यादा है? संबंधित अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं. पानी संकट के लिए दोषी कौन? इसका भी उत्तर किसी के पास नहीं. अब सवाल खडा होता है कि महापौर आंदोलन कहां करेंगे? खुद के महापौर कार्यालय के सामने, आयुक्त कार्यालय के सामने, मनपा भवन के सामने या फिर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर? इसका जवाब महापौर की ओर से आना बाकी है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *