ताज़ा खबरे
Home / pimpri / 90 टक्का भाजपा मेरे पास- सदाशिव खाडे

90 टक्का भाजपा मेरे पास- सदाशिव खाडे


पिंपरी- जी हां! हैरान होने की जरुरत नहीं. अगर आप लोगों को पता नहीं तो जान लिजिए कि पिंपरी चिंचवड की 90 प्रतिशत भाजपाई सदाशिव खाडे के पास है. खाडे वही है जिनको पंकजा मुंडे का कट्टर समर्थक माना जाता है और उनके ही आशीर्वाद से पिंपरी चिंचवड प्राधिकरण के सभापति नियुक्त हुए है. अब सवाल उठता है कि 90 प्रतिशत भाजपाई उनके पास है तो फिर बचा 10 प्रतिशत. भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप और समर्थक विधायक महेश दादा लांडगे के बीच 5-5 प्रतिशत भाजपाइर्यों को बांट दो. अब आझमभाई पानसरे के पास शुन्य बचता है. बाकी नीचे स्तर के स्थानीय भाजपा नेता खाडे की गिनती में नहीं बैठते.
बात तो चुभेगी मगर सदाशिव खाडे ने पत्रकारों के सामने दावा किया तो मानना पडेगा.
राष्ट्रसंत भगवानबाबा मूर्ति प्रतिष्ठापना व दशहर रैली सावरगाव (घाट) विषय पर कल सदाशिव खाडे पत्रकार परिषद बुलायी थी. स्वीकृत नगरसेवक अँड मोरेश्‍वर शेडगे, पूर्व नगरसेवक राजू दुर्गे, प्रवक्ता अमोल थोरात उपस्थित थे. पश्‍चिम महाराष्ट्र से 25 हजार और शहर से 5 हजार कार्यकर्ता इस धार्मिक कार्यक्रम में 18 अक्टूबर को शामिल होने के लिए जाएंगे. पश्‍चिम महाराष्ट्र की जवाबदारी खाडे को दी गई है. सभी लोग अपनी व्यवस्था से जाएंगे. पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या यह मुंडे समथकों का शक्तिप्रदर्शन है? जवाब में खाडे ने कहा इसे शक्तिप्रदर्शन कह सकते है. मेरे प्राधिकरण कार्यालय में 90 प्रतिशत भाजपा के लोग मिलने आते हैं. हर दिन 200-400 भाजपा के लोग आते हैं. काम करता हूं इसलिए भाजपा के लोग मेरे पास आते है. यह सही है कि खाडे पुराने भाजपा व मुंडे समर्थक कार्यकर्ता है. राज्यसभा सांसद अमर साबळे भी मुंडे समर्थक है दोनों नेताओं को मुंडे परिवार की सेवा का मेवा भी मिला. लेकिन यह भी उतना सच है कि त्रिमूर्ति लक्ष्मण जगताप, महेशदादा लांडगे और आझमभाई पानसरे की ताकत एक नहीं होती तो भाजपा कभी सत्ता में नहीं आती. खाडे जैसे कई पुराने भाजपाईयों की उम्र निकल गई नगरसेवक तक नहीं बन सके. अब उनका यह कहना कि 90 प्रतिशत भाजपा उनके पास है तो बस इतना कहेंगे कि भाई साहब ! खुद कि जगहंसाई मत कराओ, ये पब्लिक है सब जानती है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *