ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुलिस आयुक्त ने किया महापौर का अपमान !

पुलिस आयुक्त ने किया महापौर का अपमान !


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर की बिगडती कानून व्यवस्था पर महत्वपूर्ण चर्चा करने के लिए महापौर ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलायी थी. जिसमें पुलिस आयुक्त को विशेष तौर से बुलाया गया था. मगर आयुक्त ने महापौर की बैठक में न आकर अपना एक पत्र भेज दिया कि आज मुमकिन नहीं. बैठक फिर कभी कर लेंगे. बेचारे महापौर ऑटोक्लस्टर से बैरंग चिट्ठी की तरह अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ लौट पडे. मनपा भवन में आकर पत्रकारों के सामने पुलिस आयुक्त समेत पूरे पुलिस विभाग पर जमकर बरसे. यह तो महापौर का घोर अपमान है. शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते 21 लाख जनता के अपमान से भाजपाई जोड रहे है. महापौर साहब आयुक्त एक आयएएस अधिकारी है ना किआपके पालिका का कोई कर्मचारी जिसे जब चाहो बुला लो. आप 5 साल के लिए हो और वो 60 साल के लिए है. अगली बार आयुक्त का अपाइंटमेंट मिलने के बाद ही बैठक की तिथि तय करना, वर्ना फिर किरकिरी हो जाएगी.
हलांकि महापौर का मुद्द सही था कि 15 अगस्त से स्वतंत्र पुलिस आयुक्तालय बनने के बाद हर दिन बलात्कार, चोरी, सेंधमारी, हत्या, लूटपाट, गैरकानूनी धन्धे के चलते शहर की कानून व्यवस्था चरमरा सी गई है. यह भी सच है कि आयुक्त पद्नाभन से शहर की कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा. लेकिन इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस के पास मानव संसाधन, वाहनों की कमतरता है. पुलिस आयुक्त युद्ध स्तर पर दिन रात मेहनत कर रहे है. नई टीम होने की वजह से पुलिस के अधिकारी शहर की क्राईम गतिविधियों से अनभिज्ञ है. पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारियों को ज्यादा पता होता है कि अपराधी कहां पनाह पा रहे है. दो नंबर का अवैध धन्धा कहां हो रहा है. लेकिन साहब चौकियां तो व्यवसाय का संस्थान बन गई है. सुबह दुकान शुरु होती है देर रात तक चलती है. जिन कंधों पर कानून व्यवस्था बरकरार रखने की जिम्मेदारी है वो कंधे भ्रष्ट्राचार के बोझ तले दबे है. अगर पुलिस आयुक्त को सिस्टिम में सुधार और शहर में 0 क्राईम लाना है तो टॉप से नहीं बल्कि बॉटम से गंदगी साफ करनी होगी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *