ताज़ा खबरे
Home / pimpri / स्वतंत्र स्वच्छतागृह से उपमहापौर आम से बने खास

स्वतंत्र स्वच्छतागृह से उपमहापौर आम से बने खास


पिंपरी -पिंपरी चिंचवड मनपा में पहली बार सत्ता में आयी भाजपा के पदाधिकारी अपने आराम, सुविधा का एक भी मौका छोडना नहीं चाहती. करोडों रुपये खर्च से बने पदाधिकारियों के हाय फाय कार्यालय की गैरकानूनी ढंग से तोडफोड और अपने लिए स्वतंत्र स्वच्छतागृह का निर्माण कराना इसका ज्वलंत उदाहरण है. भाई इतना समझ लो कि पहले उपमहापौर आम थे अब खास हो गए हैं. पहले महापौर ने कार्यालय की तोडफोड करके स्वच्छतागृह बनवाया. अब महापौर का आदर्श लेकर उपमहापौर अपने कार्यालय की तोडफोड करके स्वच्छतागृह बनवा रहे है. पालिका भवन में इस तरह अनाधिकृत बांधकाम कार्य को किसने अनुमति दी ? जबकि 20 फुट की दूरी पर स्वच्छतागृह होने के बावजूद नए स्वतंत्र स्वच्छतागृह की जरुरत उपमहापौर को क्यों आन पडी? इसका जवाब जनता सत्ताधारी भाजपा के नेताओं से जानना चाहतीे है. जनता के पैसों की बर्बादी आखिर क्यों? एक साल पूर्व भाजपा सत्ता में बैठी थी तब स्थानीय फिजूल खर्च पर लगाम कसते थे. मोदी के रास्ते पर चलने की कसमें वादे खाए थे. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के गीत गाते थे. एक साल के भीतर सारे दावों को दफन करके अपने पुराने ढर्रे पर भाजपा चल पडी है. इस बांधकाम के लिए प्रशाकीय मंजूरी तक नहीं ली गई.
मनपा भवन में चौथे मंजले में महापौर,उपमहापौर,स्थायी समिति सभापति, सभागृह नेता का कार्यालय है. उपअभियंता लक्ष्मीकांत कोल्हे के अनुसार स्वच्छतागृह के लिए अनुमति की जरुरत नहीं है. उपमहापौर चिंचवडे ने कई दिनों से स्वतंत्र स्वच्छतागृह की मांग की थी उसके तहत काम शुरु है. ऐसा कहकर अपनी जवाबदारी से पल्ला झटक लिया .

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *