ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कचरा ठेका में फंसे आयुक्त, कोई पोतेगा कालिख तो कोई जाएगा कोर्ट

कचरा ठेका में फंसे आयुक्त, कोई पोतेगा कालिख तो कोई जाएगा कोर्ट


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में घर घर जाकर कचरा उठाने के काम का 350 करोड का ठेका मनमानी व आर्थिक व्यवहार के चलते मनपसंद बी वी जी और ए जी इनव्हायरों नामक दो ठेकेदारों को दिया गया. इस ठेका में स्पर्धा नहीं हुई. दोनों ठेकेदार स्थानीय एक विधायक और एक मंत्री के अर्थ संबंधित मित्र है. दोनों ठेका बिना विलंब रद्द करके नया टेंडर निकाला जाए . ताकि कम से कम दर में ठेका देकर शहर की जनता की टैक्स रुपी गाढी कमाई को भ्रष्ट्राचार की भेंट चढने से बचाया जाए. दोनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए. ऐसी मांग पिंपरी चिंचवड समाजवादी पार्टी ने आयुक्त को एक ज्ञापन में की है. सपा शहर अध्यक्ष रफिकभाई कुरेशी ने खुली चेतावनी दी है कि अगर ठेका रद्द नहीं किया गया तो 15 दिनों के भीतर मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर को सपा के कार्यकर्ता मुंह में कालिख पोतेंगे. जिसके लिए आयुक्त खुद जिम्मेदार होंगे. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश वाघेरे ने भी इसी मुद्दे पर आज आयुक्त को एक पत्र देकर कचरा ठेका रद्द करने की मांग की है. अगर ठेका रद्द नहीं किया गया तो कोर्ट में आयुक्त को घसींटेगे. ऐसी चेतावनी दी है. एक और सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने भी पत्र देकर आयुक्त को ठेका रद्द करके संपूर्ण जांच व दोषी अधिकारी, पदाधिकारी, सलाहगार समिति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस ठेका में बडे पैमाने पर भ्रष्ट्राचार हुआ है. दो ठेकेदार स्थानीय भाजपा विधायक और एक मंत्री के शुभचिंतक,अर्थचिंतक है. विरोधी पक्षनेता दत्ता साने ने भी ठेका रद्द करने की मांग आयुक्त से की है. श्री साने पहले ही कोर्ट में जाने की बात कह चुके है. उनका दावा है कि भले ही भाजपा कम दर में निविदा देकर 84 करोड बचाने का श्रेय ले रहे हो मगर निविदा रद्द करके फिर से टेंडर निकाला गया और पारदर्शी स्पर्धा करायी गई तो पालिका का और 83 करोड रुपये बचत हो सकता है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *