ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शहर में बढते अपराध और लडकियों पर अत्याचार के विरोध में बुद्धिजीवी रास्ते पर उतरे

शहर में बढते अपराध और लडकियों पर अत्याचार के विरोध में बुद्धिजीवी रास्ते पर उतरे


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में बढते अपराध और नाबालिग लडकियों के साथ अत्याचार के विरोध में पिंपरी चिंचवड बुद्धिजीवी लोगों ने संवेदना जनजागृति रैली निकाली. विभिन्न संघटना की ओर से पुलिस उपायुक्त ढाकणे को एक ज्ञापन दिया गया. बुद्धिजीवों को रैली निकालने की नौबत आन पडी. पुलिस विभाग के लिए यह शर्म की बात है. पुलिस के कार्यप्रणाली पर बुद्धिजीवी समाज ने सवालिया निशान लगा दिया है. रैली का मतलब निषेध, विरोध, मोर्चा नहीं बल्कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए यह मुख्य उद्देश्य है. पुलिस को बढते अपराध रोकने के लिए किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत है तो बुद्धिजीवी समाज हर संभव मदद करने को तैयार है. ऐसा भी आश्‍वासन दिया गया. अपराध व लडकियों पर अत्याचार वाला शहर के नाम से अगर जाना जाएगा तो हम सबके के लिए शर्म व चुल्लू भर पानी में डूबकर मरने वाली बात होगी. हालात ज्यादा बिगडे उससे पहले पुलिस को एक्शन में आने की जरुरत है.
माझे शहर,माझा अभिमान के अंतर्गत इस संवेदना जनजागृति रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का नेतृत्व पवना समाचार के संपादक श्री वरूण कांबळे ने किया. उनके अथक परिश्रम के चलते रैली सफल रही. रैली में पिंपरी चिंचवड महापालिका के कार्यकारी अभियंता प्रशांत पाटील, पूर्व सहाय्यक आयुक्त अ‍ॅड. सुभाष माचुत्रे, महाराष्ट्र साहित्य परिषद पिंपरी चिंचवड शाखा के अध्यक्ष राजन लाखे, पिंपरी चिंचवड सीटीझन फोरम के हृषीकेश तपशाळीकर, लायन्स क्लब के अनिल झोपे, मेघल स्पेस प्रा. लि. के डायरेक्टर तुषार शिंदे, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघटने के बापूसाहेब गोरे, पिंपरी चिंचवड पत्रकार संघ के अध्यक्ष गणेश हुंबे, अ‍ॅड. बाळकृष्ण रणपीसे, सामाजिक कार्यकर्ते संतोष गायकवाड, पिंपरी चिंचवड ओबीसी संघटने के अध्यक्ष आनंदा कुदळे, पिंपरी चिंचवड बारा बलुतेदार संघटन के अध्यक्ष प्रताप गुरव, सफल रिलिफ ट्रस्ट के भावेश दाणी, राष्ट्रवादी काँग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी डॉ. गणेश अंबिके, डॉ. सरोज अंबिके, डॉ. पूजा शिंदे, आर्कीटेक्ट शेखर शिंदे, सामाजिक कार्यकर्ते विजय जगताप, प्रसाद पोतदार अ‍ॅड. रावसाहेब टिळेकर, उद्योजक अभय भोर, आरटीआई कार्यकर्ता विजय भुसारे आदि प्रमुख उपस्थित थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *