ताज़ा खबरे
Home / pimpri / चिखली में 15 वें पुलिस थाना का बापट के हाथों उद्घाटन

चिखली में 15 वें पुलिस थाना का बापट के हाथों उद्घाटन


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत चिखली में शहर का 15 वां पुलिस थाने का आज उद्घाटन पालकमंत्री गिरिष बापट के हाथों हुआ. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आर के पद्नाभन उपस्थित थे. इस नविनतम थाने का पहले थानेदार के रुप में विवेक मुगळीकर और पुलिस निरिक्षक (अपराध) शंकर आवताडे की नियुक्ति हुई. कायरक्रम में शिवसेना विधायक गौतम चाबुकस्वार, महापौर राहुल जाधव, पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर, सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार, विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, नगरसेवक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे. चिखली के इस थाने में 8 पुलिस अधिकारी की नियुक्ति हुई. निगडी,सांगवी,चिंचवड पुलिस थाना और नियंत्रण कक्ष ऐसे कुल मिलाकर 100 कर्मचारी चिखली थाने में शनिवार को ही स्थालांतरित किए जा चुके है.
श्री बापट ने कहा कि पुलिस के प्रति नागरिकों के मन में साकारात्मक सोच का निर्माण होना चाहिए ना कि डर और भय का. शहर में अपराध का ग्राफ बढा है ऐसा सुनने में आता है. पुलिस संख्या बल कम है, वाहन व्यवस्था कम है यह भी सचाई है. मगर जो इस विषम परिस्थितियों में प्रशंनीय काम कर दिखए वही अधिकारी कार्यक्षमता की श्रेणी के सांचे में फिट बैठता है. जो भी कमतरता है उसे दूर करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी है. जल्द ही समस्या का निवारण होगा. ऐसा आश्‍वासन बापट ने दिया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *