ताज़ा खबरे
Home / pimpri / 100 पतियों ने जिंदा पत्नियों का किया पिंडदान

100 पतियों ने जिंदा पत्नियों का किया पिंडदान

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को 100 से ज्यादा पुरुषों ने अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान किया ताकि वे समाज को उनकी प्रताड़ना के बारे में बता सके्ं। इस दौरान वैदिक मंत्र पढ़े गए्। विधिवत पूजा-अर्चना की गई्। फिर गोदावरी नदी में पिंड अर्पित किए गए्। यह पूरी प्रक्रिया वास्तव फाउंडेशन के माध्यम से की गई्।फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित देशपांडे ने कहा, ’शादी के वक्त सात फेरे लेकर दंपती एक साथ रहने की कसमें खाते ह््ैं। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगता है। एक दिन रिश्ता तलाक तक पहुंच जाता है। फिर दंपती को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते ह््ैं। इन मामलों में ज्यादातर लोग महिलाओं का सपोर्ट करते ह््ैं। ऐसे में पतियों को हक दिलाने के लिए वास्तव फाउंडेशन की स्थापना की गई्। इससे पहले फाउंडेशन ने वाराणसी में भी पिंडदान करवाया था।सरकार पुरुष आयोग बनाए: पिंडदान करने वाले पतियों ने सरकार से पुरुष आयोग गठित करने की मांग की है। ये पिंडदान पति-पत्नी का रिश्ता खत्म करने के लिए किया था। हिंदू धर्म में दिवंगत रिश्तेदारों का पिंडदान करने का रिवाज है। देशपांडे ने बताया, ’कई बार पुरुषों की गलती नहीं होती है। फिर भी उन्हें जेल जाना पड़ता है। ऐसे में विवाहित पुरुषों की प्रताड़ना सामने लाने के लिए जीवित पत्नियों का पिंडदान कराया गया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *