ताज़ा खबरे
Home / pimpri / गुंडों की सिफारिश करने वाले नेताओं की पुलिस डायरी बनाओ-श्रीरंग बारणे

गुंडों की सिफारिश करने वाले नेताओं की पुलिस डायरी बनाओ-श्रीरंग बारणे

पिंपरी- अपराधियों और गुंडों के लिए नेताओं का फोन पुलिस विभाग में आया तो उस नेता का पुलिस डायरी रिकॉर्ड तैयार करके सार्वजनिक की जाए ताकि जनता को पता चलें कि गुंडों का पालन पोषण कौन कर रहा है. नेताओं के हस्तक्षेप के चलते पुलिस गुंडों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है और पुलिस थानों,चौकियों में सेटलमेंट करके गुंडों को छोडा जाता है. ये गुंडें फिर से समाज में गलत कृत्यों को अंजाम देते है. अगर शहर में अपराध पर लगाम लगाना है तो ऐसे फोन बहादुर नेताओं और गुंडों पर पहले लगाम कसना होगा. ऐसी मांग भरा ज्ञापन कल शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने पिंपरी चिंचवड शहर पुलिस आयुक्त आर.के. पद्नाभन को सौंपा.
श्री बारणे के साथ शिवसेना का एक शिष्टमंडल पुलिस आयुक्त, अप्पर पोलीस आयुक्त मकरंद रानडे से मिला. विधायक अ‍ॅड. गौतम चाबुकस्वार, जिल्हाप्रमुख गजानन चिंचवडे, महिला संघटिका अ‍ॅड. उर्मिला काळभोर, अनंत को-हाळे, अनिता तुतारे, सरिता साने, विजया चव्हाण, विद्या जाधव, वैशाली कुलथे, भाग्यश्री म्हस्के, बाळासाहेब वाल्हेकर, भरत साळुंखे, सर्जेराव मारमोरे, उमेश रजपूत, रामदास केंदळ शामिल थेे. शहर में बढते क्राईम,रेप की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की. वाकड, थेरगांव परिसर में कई तडीपार गुंडे खुलेआम घूम रहे है और परिसर में दहशत का माहौल बना रहे है. दो दिन पहले चिंचवड में एक तडीपार गुंडा चार वर्षीय बालिका के साथ शर्मशार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. शहर में अवैध धन्धा, मटका, कच्ची शराब, जुगार के धन्धे खुलेआम चल रहे है. कालेवाडी के पिंपरी गांव-कालेवाडी रोड में स्थित चर्च के पास पत्राशेड में अवैध शराब की विक्री की जा रही है. पुलिस वर्दी में खुलेआम हप्ता वसूली करने जाते है. कालेवाडी के बीआरटी रोड पेट्रोल पंप के पीछे एक कमरे में शराब की विक्री हो रही है. कालेवाडी के नढेनगर में एक किराना दुकान मेंअंग्रेजी शराब की विक्री हो रही है. स्थानीय पुलिस को सारी जानकारी होती है. पुलिस कर्मचारी इन अड्डों पर हफ्ता वसूली करते देखे जाते है. पुलिस के आशीर्वाद से यह अवैध गोरख धन्धा फल फूल रहा है. इन अड्डों के चालक मालक अपराधी पृष्ठभूमि से तालूक रखते है. कई तडीपार, नामचीन गुंडे अड्डों पर बसेरा करते है. अगर पुलिस अचानक छापा मारे तो बडे बडे मगरमच्छ हाथ लग सकते है. पुलिस के साथ साथ राजनेताओं का भी आशीर्वाद अवैध धन्धे चालकों को प्राप्त है. शहर से क्राईम का सफाया करना है तो अवैध धन्धे पूर्ण रुप से बंद होना जरुरी है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *