ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / एमआईटी के विश्‍व शांति कार्यक्रम में दिखी अशांति,मीडिया पर भडकी पीआरओ टीम

एमआईटी के विश्‍व शांति कार्यक्रम में दिखी अशांति,मीडिया पर भडकी पीआरओ टीम

पुणे- लोणी में एमआईटी के विश्‍व शांति उद्घाटन समारोह में चारों ओर अशांति दिखाई दी. मीडिया को संभालने के लिए गठित पीआरओ टीम पत्रकारों पर बरसते,गरजते दिखे. कुछ पत्रकारों को पानी मिला तो कुछ पत्रकार बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए. यहां भी मीडिया संभाल रहे पीआरओ टीम भेदभाव करती नजर आयी. उपराष्ट्रपति व्यंकैय्या नायडू अपने भाषण में आतंकवाद सबसे बडी चुनौती है.इससे सबको मिलकर लडना होगा. ऐसी नसीहत मंच सेे दे रहे थे तो दूसरी ओर मीडिया टीम संभाल रहे एमआईटी के पीआरओ टीम पत्रकारों पर दहशत का माहौल पैदा किए. चाय से ज्यादा कैटली गरम दिखाई दी. पत्रकारों के साथ अरे तुरे की अशब्द भाषा का प्रयोग करके अपमानित करने का काम किया गया. एमआईटी के विश्‍व शांति विद्यापीठ की ओर से विश्‍व शांति शांति सभागृह व विश्‍व शांति ग्रंथालय का उद्घाटन उपराष्ट्रपति नायडू के हाथों हुआ. मगर पहले ही दिन अशांति का नजारा दिखा.कार्यक्रम के लिए करोडों रुपये पानी की तरह बहाया गया. इतना पैसा कहां से आया? क्या आयकर विभाग एमआईटी संचालकों से हिसाब मांगेगी? मंच पर मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *