ताज़ा खबरे
Home / pimpri / यात्री कृपया ध्यान दें ! 17 अक्टूबर तक लोकल ट्रेनें रद्द

यात्री कृपया ध्यान दें ! 17 अक्टूबर तक लोकल ट्रेनें रद्द


पुणे- लोहमार्ग पर गिट्टी डालने और पटरियों की मरम्मत का काम शुरु होने के चलते पुणे-लोनावला व लोनावला से पुणे जाने वाली कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसी जानकारी पुणे रेलवे के व्यवस्थापक मिलिंद देउस्कर ने दी. पुणे से कर्जत जाने वाली पैसेंजर गाडी रोजाना अपने निर्धारित समय से जाएगी. यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वर्ना परेशानी झेलनी पड सकती है.
रेलवे मार्ग पर 10 सालों में विभिन्न दुरुस्ती कामों को किया जाता है. ठंडी आने से पहले कामों को निपटाना भी पडता है. इसलिए हर दिन कम से कम 3-4 घंटे लोकल ट्रेनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. दोपहर के समय चलने वाली लोकल गाडियों को ही 17 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है. पुरानी गिट्टी को निकालकर नई गिटटी डालना, बॅलॉस्ट क्लिनिंग करना जैसे काम को हाथ में लिया गया है.
1 से 17 अक्टूबर तक 4 लोकल गाडियों को रद्द किया गया है. पुणे से दोपहर 12.15 और 1.00 बजे लोनावला के लिए छुटने वाली तथा लोनावला से दोपहर 2 बजे और 3.40 बजे छुटने वाली लोकल गाडियों को रद्द किया गया है. पुणे से 11.15 बजे कर्जत पैसेंजर को पूर्ववत शुरु रखा गया है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *