ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे में बांध की दीवार गिराने वालों के नाम मंत्री ने बताया

पुणे में बांध की दीवार गिराने वालों के नाम मंत्री ने बताया

पुणे. दो दिन पहले पुणे के खडकवासला बांध से शहर और जिले के चार इलाकों तक पानी पहुंचाने वाली नहर की एक दीवार गिर गई्। शुक्रवार को इस दीवार का जायजा लेने पहुंचे महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि चूहों और केकड़ों ने दीवार की जड़ों को खोखला कर दिया था इसलिए यह गिर पड़ी। बीते गुरुवार को नहर की दीवार गिर जाने की वजह से तकरीबन 500 क्यूसेक पानी बह गया और दांडेकर पुल इलाके में झुग्गियों में बाढ़ सी स्थिति आ गई्।शुक्रवार को घटना का जायजा लेने पहुंचे फडणवीस सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, इस दीवार को देखकर लग रहा है कि न तो किसी ने ब्लास्ट किया है और न ही हाथों से तोड़ा गया है। संभव है कि चूहों के कुतरने की वजह से नहर में एक छोटा सा छेद बन गया हो और पानी के तेज बहाव से वह छेद बड़ा हो गया होगा। यह दीवार कुतरने की वजह से ही गिरी है।मंत्री ने बताया कि ये नहर हमेशा पानी से भरा होता है। इस वजह से मरम्मत के लिए समय नहीं मिलता है। नहर के किनारे जो झुग्गियों का अतिक्रमण हुआ है उस वजह से भी नहर की समय पर मरम्मत नहीं हो पाती है। मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को इसमें नुकसान हुआ है उन्हें सरकार से मदद दी जाएगी। उन्होंने इस मसले पर पुणे नगर निगम की मेयर साहिबा मुक्ता तिलक, सिंचाई विभाग के अधिकारी और अन्य बीजेपी के नेताओं से बातचीत भी की।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *