ताज़ा खबरे
Home / pimpri / गणपति उत्सव का समापन, महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान 16 लोग डूबे

गणपति उत्सव का समापन, महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान 16 लोग डूबे


मुंबई-महाराष्ट्र में मूर्ति विसर्जन के साथ 16 दिनों तक चलने वाला प्रसिद्ध गणेशोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ रविवार को संपन्न हुआ । पुलिस ने बताया कि रविवार रात 10 बजे तक मूर्ति विसर्जन के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्से में 11 लोग डूब गए्। पुलिस महानिदेशक के नियंत्रण कक्ष, रायगढ़ और जालना से मिली खबर के मुताबिक तीन-तीन लोग डूब गए जबकि सतारा और भंडारा में दो-दो लोगों के डूब जाने की खबर मिली है । पिंपरी चिंचवाड में एक व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिली है।नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम तक मुंबई से इस तरह की किसी घटना की खबर नहीं मिली है । पूजा के समापन के दिन विभिन्न पूजा समितियों के अलावा घरों और मोहल्लों से धूम धाम और गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए झीलों, नदियों और समंदर का रूख किया ।पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों में, सजे धजे ट्रकों पर भगवान गणेश की मूर्तियां लेकर हजारों श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे। देश भर में 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी की शुरूआत हुई थी और यह त्यौहार रविवार को ’अनंत चतुर्दशी’ पर संपन्न हुआ्।
पिंपरी झुलेलाल घाट पर 11.30 घंटे विसर्जन कार्यक्रम चला जबकि चिंचवड घाट पर 10 घंटे तक विसर्जन चला. दोपहर 12.30 बजे विसर्जन की शुरुआत हुई. पिंपरी घाट पर कुल 61 गणेश मंडलों ने गणेश मूर्ती की विसर्जन किया. सबसे पहले 12.30 बजे जी के एन सटर्ड कंपनी मित्र मंडल की गनपति का आगमन हुआ. रात 9 बजे तक 33 मंडलों ने विसर्जन कार्य पूरा किया. चिंचवड में रात12 बजे तक 3 मडलों ने विसर्जन किया.चापेकर चौक पर मनपा की ओर से बनाए गए स्वागत मंच पर महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, सभागृह नेते एकनाथ पवार, अतिरीक्त आयुक्त दिलीप गावडे, नगरसेविका अर्पणा डोके, अश्विनी चिंचवडे, करुणा चिंचवडे, नगरसेवक सुरेश भोईर, नामदेव ढाके, मोरेश्वर शेडगे, अमित गोरखे आदि मान्यवर मंडल अध्यक्षों के स्वागत के लिए उपस्थित थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *