ताज़ा खबरे
Home / pimpri / अजितपवार की पिंपरी चिंचवड में मैराथन दौड, रात 12 बजे तक 35 गणेश मंडलों को भेंट

अजितपवार की पिंपरी चिंचवड में मैराथन दौड, रात 12 बजे तक 35 गणेश मंडलों को भेंट


अजितपवार की पिंपरी चिंचवड में मैराथन दौड, रात 12 बजे तक 35 गणेश मंडलों को भेंट
पिंपरी- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजितदादा पवार की गत रात 12 बजे तक पिंपरी चिंचवड शहर में मैराथन दौड चलती रही. भोसरी, चिखली, चिंचवड, निगडी, आकुर्डीगांव, चिंचवडगांव, रहाटणी पिंपळेसौदागर, वाकड ,कालेवाडी ऐसे कुल 35 गणेश मंडलों को शुभेच्छा भेंट दी. गणेशोत्सव के आखिरी दिन अजित पवार ने अपना समय पिंपरी चिंचवड शहर के नाम किया. ज्यादा से ज्यादा मंडलो तक पहुंचने का सफल प्रयास दिखा. सबसे पहले भोसरी गए फिर मनपा के विरोधी पक्षनेता दत्ता साने के मंडल चिखली मोरेवस्ती में आरती करने पहुंचे. दादा का वहां भव्य स्वागत सत्कार हुआ. उसके बाद चिंचवड के कई मंडलों में भेंट देकर बप्पा की आरती की. फिर वाकड परिसर में रात 10 बजे पहुंचे. रात 11 बजे कालेवाडी का नंबर लगा. जहां स्थानीय राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक संतोष कोकणे, विनोद नढे, उषाताई काळे बडे बेशब्री से दादा के आने का इंतजार कर रहे थे. कोकणे के श्रीकृष्ण मित्रमंडल में बप्पा की आरती की. नगरसेवकों ने दादा का स्वागत सत्कार किया. इसके बाद पास में ही स्वराज्य कॉलोनी मित्र मंडळ व उंद्रया गणपति प्रष्ठिान को अजितदादा पवार ने भेंट दी. वहां मंडल के अध्यक्ष अंकुश जाधव व उपाध्यक्ष गंगाधर घोगरे और उनके सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दादा को पुणेरी पगडी, शाल,पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया.आतिशबाजी,फटाकों के साथ दादा का मुख्य गेट पर स्वागत किया गया. दादा के साथ स्थानीय नगरसेवक संतोष कोकणे, विनोद नढे, ऊषाताई काळे, राष्ट्रवादी के नेता नाना काटे भी उपस्थित थे. रामपति मौर्या, सुरेश आनंदकर, अनिल कुलांगे समेत समस्त स्वराज्य कालोनी के नागरिक व मौर्या,कुश्‍वाहा समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे.


आज भी पिंपरी चिंचवड शहर पर अजित दादा पवार का उतना ही प्रेम है जितना पहले हुआ करता था यह दिखाई दिया. उनके इस दौरे से राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा, नई ऊर्जा भी मिली. आम जनता भी दादा को देखने के लिए रात के समय भी घरों से बाहर निकलकर घंटों इंतजार करते दिखे. अजित दादा अपने इस दौरे से अपने लाखों कार्यकर्ताओं को संजीवनी बूटी दे गए. पुणे के पालकमंत्री गिरीष बापट है. मगर वे शहर की ओर पीठ घुमाकर बैठे हैं. दादा ही पालकमंत्री है ऐसा लोगों को आज भी लगता है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *