ताज़ा खबरे
Home / खेल / कोहली ने एक साल में मैदान पर जो रूट से 15 दिन कम बिताए, 1205 रन ज्यादा बनाए

कोहली ने एक साल में मैदान पर जो रूट से 15 दिन कम बिताए, 1205 रन ज्यादा बनाए

 

 

  • खेल डेस्क. पिछले एक साल के दौरान विराट कोहली दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे। उन्होंने एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2018 के बीच 75 दिन मैदान पर बिताए और 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सूची में जॉनी बेयरस्टो टॉप पर रहे। बेयरस्टो ने 91, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 90 दिन मैदान पर बिताए। तीसरे नंबर पर रहे श्रीलंका के निरोशन डिकवेला ने 76 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।कोहली ने पिछले एक साल के दौरान 10 टेस्ट, 18 वनडे और 13 टी-20 खेले। टेस्ट में उन्होंने 80 की औसत से 1440 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट का अपना सर्वोच्च स्कोर 243 रन भी इसी दौरान बनाया।
  1. कोहली ने एक साल में वनडे में 93 की औसत से 1,302 रन बनाए। वहीं, टी-20 मुकाबलों में 35.4 की औसत से 354 रन बनाए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 3,096 रन बनाए।
  2. वे पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रन बनाने के मामले में नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं।
  3. पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में रन बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा तीसरे, रूट चौथे और शिखर धवन पांचवें नंबर पर हैं। रोहित ने 2,044, रूट ने 1,891 और धवन ने 1729 रन बनाए।
  4. अन्य खेलों से तुलना करें तो अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने एक साल में 62 और बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी एडन हेजार्ड ने 64 मैच खेले। वहीं, टेनिस में राफेल नडाल ने 76 और रोजर फेडरर ने 71 मुकाबले खेले।
  5. सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में भारतीय कप्तान टॉप पर पिछले एक साल में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। उन्होंने इस दौरान 4,174 गेंदें खेलीं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *