ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / कांग्रेस को मायावती का झटका, छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी से गठबंधन

कांग्रेस को मायावती का झटका, छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी से गठबंधन

रायपुर-2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस को बीएसपी ने तगड़ा झटका दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी ’छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस’ के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। उधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीएसपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा, ’इस गठबंधन के तहत हम छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर लड़ेगी। अगर हम जीतते हैं तो अजीत जोगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे।’ उधर, पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि पार्टी दोनों ही राज्यों की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा है कि बीएसपी इसके जरिए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारी को आंकने की कोशिश भी कर रही है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *