ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / फ्लाइट यात्रियों के नाक-कान से निकलने लगा खून

फ्लाइट यात्रियों के नाक-कान से निकलने लगा खून


मुंबई. मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में केबिन क्रू की एक गलती की वजह से करीब सौ से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई्। गुरुवार सुबह टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया। जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा और कुछ को सिरदर्द की शिकायत हुई्। जिसके बाद प्लेन को वापस मुंबई लैंड करवाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, 30 यात्री में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया,उड़ान के दौरान केबिन क्रू प्रेशेर कंट्रोल स्विच(ब्लीड स्विच) को बंद करना भूल गया। जिस कारण ऊंचाई पर जाते ही केबिन प्रेशर बढ़ गया और लोगों को दिक्कत शुरू हो गई्। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ के बाद ऑक्सीजन मास्क पहनना पड़ा। 166 में से 30 की नाक में से खून निकलने और सरदर्द की शिकायत के बाद प्लेन को नीचे उतारा गया। फिलहाल सभी का एयरपोर्ट के हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *