ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पुणे में लगाई गई मोदक देने वाली एटीएम मशीन

पुणे में लगाई गई मोदक देने वाली एटीएम मशीन

पुणे-आपने अभी तक पैसे, शॉपिंग आइटम और दूध निकालने वाली एटीएम मशीनें ही देखी होंगी। महाराष्ट्र के पुणे के निवासी संजीव कुलकर्णी ने एक ऐसी एटीएम मशीन तैयार की है, जिसे वह ’ऐनी टाइम मोदक’ मशीन कहते ह््ैं। इस मशीन में एक विशेष कार्ड डालकर इससे आप गणपति का प्रसाद, मोदक प्राप्त कर सकते ह््ैं।इस बनाने वाले संजीव कहते हैं, ’यह एक एटीएम है- जिसका मतलब ऐनी टाइम मोदक है। आप इस मशीन में एक खास कार्ड डालकर मोदक प्राप्त कर सकते ह््ैं। यह टेक्नॉलजी और कल्चर को एकसाथ आगे बढ़ाने कि दिशा में एक प्रयास है।’ बताते चलें कि इससे निकलने वाली मोदक एक छोटी सी प्लास्टिक की डिब्बी में बंद रहता है, जिससे उसके खराब होने का खतरा टल जाता है।गौरतलब है कि इन दिनों समूचे महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए यह मशीन पुणे के सहाकार नगर में लगाई गई है। इस मशीन में जो बटन लगे हुए ह््ैं। उनपर- क्षमा, शांति, ज्ञान, दान, भक्ति, स्नेह, मोद, सुख, प्रेम, सत्य, सदाचार, भावना, निष्ठा और समाधान जैसी चीजें लिखी ह््ैं। इसका मतलब है कि आपका कार्ड डालकर इनमें से किसी एक के लिए मोदक प्राप्त कर सकते ह््ैं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *