ताज़ा खबरे
Home / pimpri / वाल्मिकी समाज की मांगें योग्य, केंद्र-राज्य सरकार से सिफारिश करुँंगा- श्रीरंग बारणे

वाल्मिकी समाज की मांगें योग्य, केंद्र-राज्य सरकार से सिफारिश करुँंगा- श्रीरंग बारणे

पिंपरी- महराष्ट्र में रहने वाले वाल्मिकी समाज के आरक्षण समेत कई विभिन्न मांगें जो वर्षों से लंबित पडी है उस बारे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सिफारिश करुंगा. ऐसा आश्‍वासन मावल के शिवसेना सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे ने दिया. थेरगांव में वाल्मिकी समाज संस्था महाराष्ट्र राज्य गुणवंत विद्यार्थी सत्कार व पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर महापौर राहूल जाधव, नगरसेविका गीता मंचरकर, नगरसेविका मनिषा पवार, शिवसेना शहर अध्यक्ष योगेश बाबर, गजानन चिंचवडे,पिंपरी चिंचवड मनपा कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बबन झिंजुर्डे, नगरसेवक कैलास बारणे, धनराज बिर्दा, वाल्मिकी समाज संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहन खंडारे, उपाध्यक्ष आनंद खैराले समेत कई मान्यवर उपस्थित थे. श्री बारणे ने आगे कहा कि वाल्मिकी समाज संस्था अपने समाज के बच्चो को प्रोत्साहित करने के हर साल गुणवंत विद्यार्थी सत्कार का कार्यक्रम लेती है जो एक सराहनीय कार्य है. यह समाज कष्ट, मेहनत करने वाला समाज है. उनकी जो मांगें सरकार से है वो जायज है. उसे पूरा कराने में जो भी सहयोग लगेगा दूंगा. श्री बारणे मराठी और हिन्दी में अपनी बात रखी.
महापौर राहुल जाधव ने कोर्ट के नियमों के दायरे में रहकर मनपा कोटे से हरसंभव मदद देने का आश्‍वासन दिया.सत्कार पाने से उर्जा, प्रोत्साहन और जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है. सत्कारमूर्ति वरिष्ठ पत्रकार सुनिल लांडगे और कैलास पुरी दोनों का काम प्रशंसनीय है. जिम्मेदारी से अपनी पत्रकारिता करते है. दोनों को आदर्श पत्रकार पुरस्कार के लिए बधाई देता है. महापौर का जब भाषण शुरु था तब उसी समय सांसद श्रीरंग बारणे का आगमन होता है. इस पर महापौर ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर कार्यक्रम में जब मेरा भाषण शुरु होता है उसी समय आप्पा बारणे का आगमन होता है. अब यह कोई संयोग है कि कुछ और आजतक समझ में नहीं आया. महापौर राहुल जाधव और सांसद श्रीरंग बारणे के हाथों वाल्मिकी समाज का सबसे बडा पुरस्कार समाजरत्न पुरस्कार प्रदेश अध्यक्ष मोहन खंडारे को प्रदान किया गया. दूसरा पुरस्कार दोनों वरिष्ठ पत्रकार सुनिल लांडगे और कैलाश पुरी को आदर्श पत्रकार पुरस्कार से नवाजा गया. इसके बाद आदर्श शिक्षक, आदर्श माता, गुणवंत विद्यार्थी पुरस्कार वितरण किया गया. सभी पुरस्कार सांसद बारणे के हाथों दिया गया. मोहन खडारे ने समाज की समस्या, सरकार से मांगें, नियमों का हवाला, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन जैसे मुद्दे अपने भाषण में प्रस्तुत किए. समाज के कालाकारों ने अपनी कलाओं से समा बांधने का काम किया. सूत्रसंचालन की मजबुत कमान राजेश बडगुजर ने संभाली.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *