ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कालेवाडी में फिल्म अभिनेता पवन यादव के हाथों गणपति बप्पा की आरती

कालेवाडी में फिल्म अभिनेता पवन यादव के हाथों गणपति बप्पा की आरती


पिंपरी- साल भर इतंजार के बाद आज गणपति बप्पा पंडालों में विराज हुए. पिंपरी चिंचवड शहर के पंडालों में भक्तगण गणेशोत्सव के जश्‍न में डूबे रहे. वहीं बॉलिवुड फिल्म अभिनेता पवन यादव कालेवाडी में अश्‍वमेध महालक्ष्मी गणेश मित्र मंडल द्धारा स्थापित गणपति बाप्पा की आरती कार्यक्रम में पहुंचकर सबको चौंका दिए. मंडळ के पदाधिकारियों के निमंत्रण पर अपने गुप्त एजेंडा के तहत पवन यादव पधारे और गणपति बाप्पा की विधिवत आरती की, प्रसाद ग्रहण किया. परिसर में इनके आने की भनक लगते ही भारी संख्या में नवयुवक जमा हो गए. सबसे हाथ मिलाकर अभिवादन किए, ग्रुप फोटो भी निकलवाए. हमारे संवाददाता ने जब उनके अचानाक आरती कार्यक्रम में आने के बारे में पूछा तो बडे नम्रता के साथ जवाब दिया कि वे आए नहीं उनको बुलाया गया है,गणपति बाप्पा ने बुलाया है. इस अवसर पर उनके साथ फिल्म निर्माता अशोक निकम, सह निर्माता रामधनी यादव उपस्थित थे.
आपको बताते चलें कि अभिनेता पवन यादव की पहली बॉलिवुड फिल्म स्पार्क रिलिज हो चुकी है. आगामी फिल्म अश्‍वमेध सिने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जो अगले साल रिलिज होगी. इस फिल्म की 70 प्रतिशत शुटिंग यूपी के आजमगढ और बाकी शुटिंग महाराष्ट्र में होने वाली है. म्युझिक डायरेक्टर की कमान दिल तो पागल है, गदर, फेम उत्तमसिंह संभाल रहे है. फिल्म की कथा पटकथा, डॉयलाग, डायरेक्शन की जिम्मेदारी महेश झा खुद संभाल रहे हैें. फिल्म की मुख्य विशेषता यह है कि 70 प्रतिशत कलाकार यूपी से है जो बॉलिवुड फिल्मों में अपने कला का जोहर दिखा रहें. फिल्म का फाइनेंस मराठी माणुस कर रहे हैं. निश्‍चित रुप से महाराष्ट्र और यूपी का अद्भूत संगम इस फिल्म में दिखने को मिलेगा. कई वर्षों बाद जब जब फूल खिले, नदिया के पार फिल्म की तरह आने वाली फिल्म एक बूंद हिले सागर थिरके दर्शकों को बेहद पसंद आएगी. फिल्म के गाने कई वर्षो तक लोगों के दिलों पर सिर चढकर बोेलेगा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *