ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / इन्टाग्राम अकाऊंट हैक करके लडकी की बदनामी करने वाला सायबर क्राईम सेल पुणे के कब्जे में

इन्टाग्राम अकाऊंट हैक करके लडकी की बदनामी करने वाला सायबर क्राईम सेल पुणे के कब्जे में

पुणे- इन्टाग्राम अकाऊंट हैक करके लडकी का अश्‍लील फोटो तैयार करके इन्टाग्राम इस सोशल साईट पर अपलोड करके बदनामी करने वाले एक आरोपी को सायबर क्राईम सेल पुणे ने गिरफ्तार किया. मोहननगर, चिंचवड में रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने सायबर क्राईम सेल में अपनी शिकायत की थी. उस आधार पर आरोपी रोहित राजेंद्र पाटिल उम्र 19 नि. मूल अलिबाग को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी कि आरोपी और शिकायतकर्ता महिला दोनों एक ही गांव के है. एकतरफा प्रेमप्रसंग में असफल होने के कारण लडकी को बदनाम करने के लिए यह कदम उठाया. पिंपरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस उपआयुक्त शिरीष सरदेशपांडे, सहा.पुलिस आयुक्त निलेश मोरे, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जयराम पायगुडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक मंदा गेवसे व कर्मचारी, पुलिस शिपाही भुषण शेलार, ज्योती दिवाणे के पथक ने कार्रवाई की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *