ताज़ा खबरे
Home / pimpri / बैंक से धोखाधडी मामले में पिंपरी के पूर्व नगरसेवक का पुत्र गिरफ्तार

बैंक से धोखाधडी मामले में पिंपरी के पूर्व नगरसेवक का पुत्र गिरफ्तार

पिंपरी- बनावटी कागजात के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ हैद्राबाद से 1 करोड 8 लाख रुपये कर्ज लेकर धोखाधडी करने के मामलले में पिंपरी के एक पूर्व नगरसेवक का पुत्र समेत 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में दत्तवाडी पुलिस थाने में बैंक की व्यावस्थापिका शृखंला जैन ने फरियाद दी है. गणेश राजेश वाघेरे उम्र 24 पिंपरी और श्रीनिवास हुबळीकर उम्र 28 पिंपले सौदागर को गिरफ्तार किया गया है. स्टेट बैंक ऑफ हैद्राबाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलिनिकरण हो गई है. पुलिस के अनुसार हुबळीकर ने वाकड परिसर में एक बंगला खरीदा था. उस बंगले का मूल कागजात निगडी के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गिरवी रखकर 1 करोड 2 लाख रुपये का कर्ज लिया ता. फिर बनावटी कागजात तैयार करके 2014 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंहगड रास्ता शाखा से 1 करोड 8 लाख रुपये कर्ज लिया. मार्च 2014 से दिसंबर 2015 तक हुबळीकर ने किस्ता की अदायगी करते रहे. इसके बाद वे किस्त भरना बंद कर दिया. बैंक ने गिरवी कागजातों की जांच पडताल करनी शुरु कर दी. सारे कागजात वनावटी पाए गए. हुबलीकर को जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में ली और कडी पूछताछ की तो बनावटी कागजात बनाने में गणेश वाघेरे ने मदद की ऐसा कबूल किया. पुलिस ने वाघेरे को गिरफ्तार करके न्यायालय में हाजिर की कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. हुबळीकर फिलहाल येरवडा जेल में बंद है. आगे की जांच सहायक निरिक्षक शंकर सलगर कर रहे है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *