ताज़ा खबरे
Home / pimpri / ट्रेन के एसी कोच से महिलाओं का पर्स चुराने वाला गिरफ्तार

ट्रेन के एसी कोच से महिलाओं का पर्स चुराने वाला गिरफ्तार

9 लाख का माल जब्त,जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

पुणे- रेलवे के एसी डिब्बे में सफर करते समय महिलाओं के पर्स चुराने वाला शातिर चोर को पुणे लोहमार्ग पुलिस और आरपीएफ ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार करके 9 लाख रुपये का माल जब्त किया. अपराध शाखा के पुणे लोहमार्ग पुलिस पथक ने आरोपी अल्ला बकश महम्मद इस्माईल उम्र 19 को गुलबर्गा, कर्नाटक से गिरफ्तार किया. ट्रेन में सफ कर रही रेखा ललित भंडारी जो कि ट्रेन नंबर 16507 जोधपुर-बैंगलोर एक्सप्रेस कीे बोगी नंबर ए-1 सीट क्र.3 से यात्रा कर रही थी. जिनका पर्स चोरी होने की शिकायत मिरज लोहमार्ग पुलिस थाने में दी गई थी. सीसीटीवी कैमरे में चोर के फुटेज के आधार पर खबरी की मदद से 2 सितंबर को आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा. चोर चोरी करने के लिए एसीसी कोच का टिकट लेकर यात्रा करता था और मौका पाते ही महिलाओं के पर्स उडा लेता था. चोर को 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड में रखा गया है. प्रेस वार्ता में पुलिस अधिक्षक श्री दिपक साकोरे ने यह भी बताया कि कर्नाटक में इस चोर के खिलाफ अपराध पंजिकृत है.
पोलीस अधीक्षक दिपक साकोरे, अप्पर पोलीस अधीक्षक तुषार पाटील, आरपीएफ के जानेमाने तेजतर्रार एएससी बी. के. मकरारिया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक अनिल दबडे (एलसीबी), पोलीस सहायक निरीक्षक मंगेश जगताप, पोलीस हवालदार धनंजय दुगाने, पोलीस नाईक सुनील कदम, अनिल कांबळे, सुधाकर जगताप, दिनेश बोरनारे, विक्रम मध्ये, स्वप्नील कुंजीर, सुनील चाटे, विजयपाल सिंग(आरपीएफ), एच. आर. खोकर(आरपीएफ), विशाल माने( आरपीएफ) व युवराज गायकवाड,(आरपीएफ) सुनिल चाटे, की टीम ने कार्रवाई की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *