ताज़ा खबरे
Home / pimpri / कामगार नेता शरद राव के अर्धपुतले का शरद पवार के हाथों अनावरण

कामगार नेता शरद राव के अर्धपुतले का शरद पवार के हाथों अनावरण

पिंपरी- कै. कामगार नेता शरद राव के अर्धपुतले का अनावरण राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पवार के हाथों होगा. तलेगांव दाभाडे के डॅ. राममनोहर लोहिया समाजवादी विद्यापीठ, कडोलकर कालोनी में 1 सितंबर को सुबह 10 बजे पुतले का अनावरण होगा. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर पालिका कामगार नेता ऍड महाबल शेटटी पिंपरी चिंचवड मनपा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य मनपा-नपा कामगार संघटना के नेता श्री शशिकांत उर्फ बबनराव झिंजुर्डे, म्युनिसिीपल मजदूर युनियन, मुंबई के सेक्रटरी श्री गोविंद कामतेकर आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में श्री बबनराव झिंजुर्डे ने दी.
यह पुतला पंचधातु का बनाया गया है. शरद राव के बारे में कहा जाए तो वे 45 वर्ष से अधिक समय कामगार नेता के रुप में योगदान दिया. दबे, शोषित, पीडितों की आवाज बने. 14 राज्यों में 18 लाख कामगारों का नेतृत्व करने का हौसला केवल शरद राव में ही था. कामगारों से जुडी बडी से बडी समस्या को वे चुटकी बजाते हल करने में माहिर थे. जॉर्ज फर्नांडिस के वे चेला थे. उनके नेतृत्व में 1967 में बॉम्मबे लेबर युनियन सेके्रटरी के रुप में अपना सफर शुरु किए थे. ठेकेदारी प्रणाली का जमकर विरोध करने में शरद राव सबसे आगे नजर आए. 1977 के आपातकाल के दौरान वे 15 महिने भूमिगत रहे. 1,40,00 पालिका कर्मचारियों को बोनस का हक्क दिलाने का काम किए. शरद राव के स्मारक की संकल्पना कामगार नेता ऍड. श्री सुखदेव काशिद और श्री नवनाथ घाडगे के दिमाग की उपज है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *