ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / भीमा-कोरेगांव हिंसा: नक्सलियों से संपर्क के आरोप में 5 गिरफ्तार

भीमा-कोरेगांव हिंसा: नक्सलियों से संपर्क के आरोप में 5 गिरफ्तार

मुंबई.  महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा केस में पुणे पुलिस ने मंगलवार को देश के 6 शहरों में छापा मारा। इस दौरान हैदराबाद से वामपंथी कार्यकर्ता वारवरा राव और छत्तीसगढ़ में ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई। यह कार्रवाई एल्गार परिषद और नक्सलियों के संपर्क की जांच के बाद की गई। परिषद के कार्यक्रम में 31 दिसंबर को हिंसा हुई थी। पुलिस ने इसके पीछे नक्सलियों का हाथ होने का दावा किया था।एक पुलिस अफसर ने बताया कि भारद्वाज और राव के अलावा ठाणे से वेरनन गोंजालवेज, फरीदाबाद से अरुण फरेरा और दिल्ली से गौतम नवलखा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वहीं, रांची में स्टेन स्वामी से पूूछताछ की गई। अलग-अलग शहरों में छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज बरामद हुए। सामाजिक कार्यकर्ताओं के बैंक खातों की जानकारी भी खंगाली जा रही है। कोरेगांव हिंसा से जुड़े एक आरोपी के घर की जून में तलाशी ली गई थी। यहां से मिली चिट्ठी में वारवरा राव का नाम था।

चिट्ठी में मोदी की हत्या की साजिश का जिक्र : पुणे पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी से मिली चिट्ठी में लिखा- ”नरेंद्र मोदी हिंदूवादी नेता हैं और देश के 15 राज्यों में उनकी सरकारें हैं। अगर वे इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो बाकी पार्टियों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में मोदी के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। इसलिए कुछ वरिष्ठ कामरेड ने कहा है कि राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम देना होगा। ये मिशन फेल भी हो सकता है। लेकिन पार्टी में इस प्रस्ताव को रखा जाना चाहिए। मोदी को मारने के लिए रोड शो का वक्त सबसे सही समय होगा।” चिट्ठी में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपए की जरूरत होने की बात भी कही गई।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *