ताज़ा खबरे
Home / pimpri / झी 24 तास के वरिष्ठ पत्रकार कैलास पुरी को उद्धवश्री पुरस्कार घोषित

झी 24 तास के वरिष्ठ पत्रकार कैलास पुरी को उद्धवश्री पुरस्कार घोषित


पिंपरी- हर साल उद्धवश्री पुरस्कार समिति की ओर से दिए जाने वाले उद्धवश्री पुरस्कार झी 24 तास के वरिष्ठ पत्रकार कैलास पुरी को देने की घोषणा की गई. इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालो मान्यवरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार 29 अगस्त को राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई के हाथों दिया जाने वाला है. ऐसी जानकारी शिवसेना के विधायक गौतम चाबुकस्वार ने आज दी. भोसरी के अंकुशराव लांडगे नाटयगृह में दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मालूम हो कि शिवसेना प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार दिया जाता है. स्व. बाबासाहेब धूमाल पिछले 15 वर्षों से इस पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन करते आए है. बाळासाहेब लांडगे (क्रिडा), गोपाळ देवांग (क्रिडा), संजय नहार (सामाजिक), राजन खान (साहित्यिक), प्रभाकर ओव्हाळ (ज्येष्ठ साहित्यिक), दिप्ती चंद्रचुड (औद्योगिक), भाऊसाहेब कर्‍हाडे (कला), डॉ. पंकज बोहरा (वैद्यकीय), देवदत्त कशाळीकर (छायाचित्रकार), एम. ए. हुसेन (सामाजिक), राहुल धोत्रे (क्रिडा), कैलास पुरी (झी 24 तास वार्ताहार), भूषण तोष्णीवाल (अंध सनदी लेखपाल), डी. एम. खुणे (सनदी लेखपाल), गोविंद दाभाडे (संस्थापक, सरस्वती शिक्षण संस्था), मिलींद शिंदे (गायक), किशोर ढोकळे (कामगार नेते), बबनराव कांबळे (दै. सम्राट संपादक) सत्कारमूर्तियों में शामिल है. ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुरस्कार समिति के निमंत्रक इरफान सय्यद, अध्यक्ष माधव मुळे, सचिव गुलाब गरुड, शहर प्रमुख योगेश बाबर, नगरसेवक प्रमोद कुटे ने दी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *