ताज़ा खबरे
Home / pimpri / जनसमस्याओं के सवाल पर विधायक लक्ष्मण जगताप को क्यों आता है गुस्सा?-श्रीरंग बारणे

जनसमस्याओं के सवाल पर विधायक लक्ष्मण जगताप को क्यों आता है गुस्सा?-श्रीरंग बारणे

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में मनमानी कामकाज, भ्रष्ट्राचार, रास्तों पर अतिक्रमण के मुद्दों पर पिछले एक साल से भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप ने एक शब्द नहीं बोला. अतिक्रमण और खाऊगिरी पर जब हमने सवाल उठाया तो विधायक जगताप झल्ला उठे. सवालों के जवाब देने के बजाय व्यक्तिगत आरोप लगाना शुरु कर दिए. आखिर लक्ष्मण जगताप को लोगों की समस्याओं की बात उठाने पर इतना गुस्सा क्यों आता है? ऐसा सवाल मावल लोकसभा के शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने किया.
मालूम हो कि श्रीरंग बारणे मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर के साथ 23 अगस्त को एक बैठक करके शहर की विभिन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराए थे. जिसमें रास्तों पर अतिक्रमण, कचरा, पानी प्रमुख मुद्दे थे. शहर की समस्या हल करने में सत्ताधारी भाजपा असफल रही ऐसा बारणे ने कहा था. इसका जवाब देते हुए जगताप ने सवाल दागा कि थेरगांव में अतिक्रमण के लिए कौन जवाबदार है? पिछले साढे चार वर्ष में कितना सांसद निधी शहर के विकास कामों के लिए लाए? जिसका उत्तर आज सोमवार को बारणे ने एक विज्ञप्ति जारी करके दिया. अपने पत्र में बारणे ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिंपरी चिंचवड मनपा का कामकाज आम्ही सगळे भाऊ सारे मिळुन खाऊ के आधार पर चल रहा है और गले में पारदर्शी कामकाज की कंठीमाला लटकाए भाजपाई घूम रहे है. सत्ता भूख मिटाने के लिए पार्टी का झंडा बदलने वाले जगताप को आत्मपरिक्षण करने की जरुरत है. अब तक जगताप कितनी पार्टी बदला उनको भी याद नहीं होगा. समाजवादी काँग्रेस, कांग्रेस, राष्ट्रवादी काँग्रेस, शेतकरी कामगार पक्ष, मनसे ऐसी यात्रा काटकर अब भाजपाई है. श्रीरंग बारणे ने यह भी कहा कि वे दोबारा 2019 में सांसद बनेंगे. चुनाव में जाने के लिए जगताप विचार करें क्यों कि पिछले चुनाव में जनता से जो झुठे वादे करके सत्ता हथियाने का काम किया अब वही जनता एक एक वादे को याद दिलाकर हिसाब मांगेगी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *