ताज़ा खबरे
Home / pimpri / हैकर्स ने कॉसमॉस बैंक के 500 से ज्यादा खातों से उड़ाए 94.4 करोड़

हैकर्स ने कॉसमॉस बैंक के 500 से ज्यादा खातों से उड़ाए 94.4 करोड़

पुणे. कॉसमॉस बैंक के 500 से ज्यादा खातों को हैक करने का मामला सामने आया है। पुणे के चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, हैकर्स ने विभिन्न खातों को हैक कर 94 करोड़ 42 लाख रुपए विदेश के कई एकाउंट्स में भेजे हैं। फिलहाल खाता और खाताधारकों की जांच की जा रही है।हांगकांग की कंपनी के खिलाफ केस दर्ज: पुणे पुलिस ने इस मामले में एक युवक और एएलएम ट्रै़डिंग लिमिटेड, हॉगकॉग बैंक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता सुभाष गोखले (53) के मुताबिक, पुणे के गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच (सर्वर) पर अज्ञात शख्स द्वारा 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब सर्वर हैक करके वीसा कार्ड से तकरीबन 12 हजार ट्रांजेक्शन के जरिए 78 करोड़ रुपए और रुपे डेबिट कार्ड का 2849 ट्रांजेक्शन करके 2 करोड़ 50 लाख रुपए का भारत में ट्रांसफर हुआ है।दो बार हैक हुआ बैंक का सर्वर:हैकर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने 13 अगस्त की सुबह भी करीब 11.30 बजे फिर से हांगकांग बैंक में 14 करोड़ 42 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *