ताज़ा खबरे
Home / pimpri / रेल इंजिन पर चढकर फोटो ले रहा सांगवी के युवक की करंट लगने से मौत

रेल इंजिन पर चढकर फोटो ले रहा सांगवी के युवक की करंट लगने से मौत

पिंपरी-ट्रेन के साथ फोटो लेने का शौक एक 15 साल के किशोर पर भारी पड़ गया। ट्रेन इंजन के ऊपर से जा रहे हाईवोल्टेज तार के चपेट में आकर झुलसने के बाद किशोर की मौत हो गई। किशोर देहू रोड के पास भिगदेवाड़ी स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर खड़े होकर तस्वीरें ले रहा था। इंजन के ऊपर से जा रहे हाइटेंशन तार से करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया था। 5 अगस्त को हुई इस घटना के बाद 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

सांगवी में रहने वाला किशोर वहीं के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा था। उसने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर तालेगांव दभाडे और उसके आसपास घूमने जाने का मन बनाया। उन्होंने पुणे से एक लोकल ट्रेन ली और 30 किलोमीटर दूर यहां आए। जहां बाकी साथी प्लैटफॉर्म पर खेल रहे थे, वह पुणे से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया। गाड़ी रेड सिग्नल पर रुकी हुई थी। पुलिस ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि इंजन ड्राइवर या असिस्टेंट ने उसे चढ़ते देखा या नहीं। इंजन पर चढ़ने के बाद वह पास के ट्रैक से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेन की तस्वीरें खींचने लगा। वह तस्वीरें ले रहा था और अचानक इंजन को पावर देने वाले लाइव केबल के संपर्क में आकर झुलस गया। वह ट्रैक पर गिरा जहां से उठाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे आगे के इलाज के लिए बड़े अस्पताल शिफ्ट किया गया था जहां 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *