ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / जलगांव-सांगली पालिका चुनाव में BJP ने लहराया परचम, कांग्रेस-NCP-शिवसेना साफ

जलगांव-सांगली पालिका चुनाव में BJP ने लहराया परचम, कांग्रेस-NCP-शिवसेना साफ

महाराष्ट्र के सांगली और जलगांव महानगर पालिका चुनाव की मतगणना जारी है. दोनों शहरों की 153 सीटों के लिए 754 उम्मीदवार मैदान में हैं. जलगांव और सांगली दोनों जगह में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.जलगांव महानगर पालिका के 75 सीटों और सांगली की 78 सीटों पर मतदान हुए हैं. इस तरह से दोनों जिलों की 153 सीटों पर 754 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है.अभी तक आए नतीजों के लिहाज से देखें तो जलगांव नगर निगम की 57 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि शिवसेना 14 सीटों पर आगे चल रही है.सांगली महानगर पालिका में बीजेपी ने सभी को पिछाड़ते हुए 30 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.  वहीं एनसीपी को 11, कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में फिलहाल 1 सीट है.जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन चुनावों में विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.सांगली में 451 उम्‍मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि जलगांव में 303 उम्‍मीदवार मैदान में रहे. सांगली में 4,24,179 मतदाता हैं वहीं जलगांव में 3,65,072 वोचर्स हैं.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *