ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / गुजरात के चार मंदिरों पर 400 किलो सोने का चढावा

गुजरात के चार मंदिरों पर 400 किलो सोने का चढावा

अहमदाबाद-गुजरात के चार मंदिरों पर सोने की परत चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इनपर कुल 400 किलो सोना चढ़ाया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 120 करोड़ रुपये आएगी। इसी क्रम में प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर के मुख्य शिखर पर 140 किलोग्राम सोना चढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर यहां आयोजित होनेवाले मेले से पहले यानी 15 अगस्त से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। इस पर्व पर लगभग 15 लाख लोग यहां दर्शन करने आते ह््ैं।श्री अरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्र्स्ट के संचालक एस जी चावड़ा ने कहा, ’मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है, इसमें नीचे से ऊपर तक 61 फीट सोने की परत लगेगी। बारिश की वजह से इस काम में थोड़ी देरी हो रही है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *