ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / फाइटर प्लेन वाली सडक पर 50 फीट खड्डा, कार गिरी

फाइटर प्लेन वाली सडक पर 50 फीट खड्डा, कार गिरी

उत्तर प्रदेश के सबसे महंगे और चर्चित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में बुधवार को सर्विस लेन 50 फीट धंस गई और यहां से गुजर रही एक इसमे जा गिरी। कार में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया पर हुआ।उल्लेखनीय है कि 13200 करोड़ में तैयार हुआ यह एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसके उद्घाटन के दौरान यहां फाइटर प्लेन को उतारा गया था।पुलिस ने बताया कि गिरने वाली कार से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कार में बैठे लोग मुंबई से सेकंड हैंड इंडीवर कार खरीद कर कन्नौज जा रहे थे। चालक रचित के अनुसार वो गूगल मैप की सहायता से गाड़ी ड्राइव कर रहा था। बीच में नेटवर्क फेल होने पर सर्विस लेन पर आ गया। सर्विस लेन पर गड्ढा दिखा, तो ब्रेक लगाए। लेकिन स्पीड तेज होने की वजह से कार गड्ढे तक आ गई और तभी कार के नीचे की जमीन धंस गई। हम कार समेत 50 फीट नीचे चले गए।इस एक्स्प्रेस वे को 22 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिनों इस हाइवे पर कई जगह दरारें भी आ गई हैं और कई जगह पर सड़क के नीचे की मिट्‌टी धंस रही है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *