ताज़ा खबरे
Home / pimpri / चाकण दंगा में 10 करोड का नुकसान, 5 हजार अज्ञात लोगों पर गुनाह दर्ज

चाकण दंगा में 10 करोड का नुकसान, 5 हजार अज्ञात लोगों पर गुनाह दर्ज


पिंपरी- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हुए चाकण में आगजनी दंगाफसाद में 10 करोड रुपये का नुकसान हुआ है. कुल 5 हजार अज्ञात दंगाईयों पर गुनाह दर्ज किया गया. इस दंगे में दो पुलिस कर्मचारी जख्मी हुए थे. इस मामले में चाकण पुलिस ने खुद फरियाद दर्ज करवायी है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार पुणे नासिक महामर्गा पर तलेगांव चौक में तथा चाकण गांव में मराठा क्रांति मोर्चा के आंदोलनकारियों ने सुबह 11 से शाम 5 जबे तककरीबन 55 वाहनों को आग के हवाले कर दिए थे. इसमें ज्यादा तर एसटी. पीएमपीएमएल की 5 बस, अग्निशामक दल की 1 बस, एसटी महामंडल की 18 बस, गुजरात परिवहन महामंडल की ै, पुलिस वैन 6, प्रायवेट वाहन 4 को जला दिया गया या फिर क्षतिग्रास्त किया गया. पुणे ग्रामीन पुलिस के सायबर शाखा ने नागरिकों से अपील की है कि अगर दंगा के दौरान उनके पास खींचे गये कोई फोटो हो तो वे पुलिस को भेजें.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *