ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दिपक मानकर ने किया सरेंडर

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दिपक मानकर ने किया सरेंडर

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दिपक मानकर ने किया सरेंडर
पुणे- दो महिने अंडर ग्राऊंड रहने के बाद और हाईकोर्ट व सुप्रिम कोर्ट द्धारा जमानत न मिलने तथा 10 दिनों में सरेंडर करने का आदेश मिलने के बाद आज आखिरकार पुणे मनपा के राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक दिपक भाऊ मानकर ने सुबह लष्कर पुलिस में जाकर एसीपी के सामने सरेंडर कर दिया. आज दोपहर उनको कोर्ट में पेश किया जायेगा.. मानकर के ही कार्यालय में काम करने वाले जितेंद्र जगताप ने जमीन विवाद के चलते रेलवे के सामने कूदकर 2 जून को आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले वे एक सुसाइड नोट लिखकर गये थे जिसमें दिपकर मानकर और उनके दो साथियों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. तब से मानकर फरार चल रहे थे. जिला सत्र न्यायालय, हाईकोर्ट, सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया मगर उनको जमानत नहीं मिली. सुप्रिम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खरिज करते हुए आदेश दिया था कि 10 दिनों के अंदर वे सरेंडर कर दें. कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए आज मानकर लष्कर पुलिस में एसीपी के सामने सरेंडर कर दिया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *