ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / मुंढवा में सड़क के गड्ढे ने 15 दिन में ली दूसरी जान, इंजिनियर की मौत

मुंढवा में सड़क के गड्ढे ने 15 दिन में ली दूसरी जान, इंजिनियर की मौत

पुणे-पुणे में सड़क के गड्ढे से बचने में एक और जान चली गई। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर स्कूटर से अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में गड्ढे से बचने की कोशिश में पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना मुंढवा के पासपोर्ट ऑफिस के पास की है।पुलिस ने बताया कि सुनील महाराज पंडित (39) सॉफ्टवेयर इंजिनियर थे। शनिवार की शाम को वह मॉल में शॉपिंग करने गए थे। लगभग साढ़े छह बजे वह अपने स्कूटर से लौट रहे थे। रास्ते में एक गड्ढा बचाने के चक्कर में उन्होंने अपना स्कूटर काटा लेकिन वह स्लिप होकर स्कूटर सहित गिर पड़े। वहीं पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पंद्रह दिन पहले भी एक बीस वर्षीय महिला की भी इसी तरह मौत हुई थी। गड्ढे के चक्कर में वह स्कूटर से गिर पड़ी थीं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था। उनका नाम जैनब था वह कंढवा की रहने वाली थीं।पुलिस ने इंजिनियर को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर सुभाष दौलत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के चश्मदीद अंकुश भटनागर ने बताया कि सुनील के आगे एक टेम्पो चल रहा था। उन्होंने उसे ओवरटेक किया आगे गड्ढा था और वह गिर पड़े। उन्होंने बताया कि जिस रोड पर हादसा हुआ उस रोड पर कई गड्ढे हैं। तेजी से ओवरटेक करने के बाद जब अचानक सामने गड्ढा आया तो सुनील से ब्रेक लगाया और उनका स्कूटर स्लिप कर गया। केस के पीएसआई अमित वालके ने बताया कि सुनील पंडित जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। वह यहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बीते एक साल से काम कर रहे थे। वह अविवाहित थे और केशवनगर में रहते थे।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *