ताज़ा खबरे
Home / pimpri / शिवसेना सांसद बारणे ने की पवना धरण पर जलपूजन

शिवसेना सांसद बारणे ने की पवना धरण पर जलपूजन

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहरवासियों के साल भर पानी की प्यास बुझाने वाले पवना धरण के किनारे आज मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने जलपूजन की. वर्तमान में पवना बांध में 97 प्रतिशत पानी है. श्री बारणे के पूजन के बाद बांध से पानी छोडा गया. बारणे पिछले 3 सालों से लगातार जलपूजा करते आ रहे है. यही कारण है कि शहरवासियों को पानी संकट से गुजरना नहीं पडा. हर वर्ष धरण से हरित काई निकालने का काम सांसद बारणे के नेतृत्व में किया जा रहा है. यही कारण है कि धरण में 10 करोड 30 लाख लिटर पानी ज्यादा जमा हो रहा है. इस साल शहरवासियों को एक दिन छोडकर पानी मिलने की जो परंपरा थी वह भी बंद हो गई. धरण से आसपास के गांव वालों को पानी लेने में मदद हो रहा है. सभापती ज्ञानेश्वर दळवी, तालुका प्रमुख राजू खंडभोर, उपअभियंता नानासाहेब मतकरी, शाखाधिकारी गंदवा, अंकुश देशमुख, लक्ष्मण भालेराव, भारत ठाकूर, युवराज सुतार, बाळू शेलार, अनिल भालेराव, नितीन बुटाला, अक्षय एलवंडे, मदन शेडगे, शंकर दळवी, बाळू कलेकर, संदीप झांबरे, ग्रामस्थ, व कर्मचारी उपस्थित इस वक्त उपस्थित थे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *