ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / शिवाजी बोडखे पुणे के नए ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर

शिवाजी बोडखे पुणे के नए ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर

पुणे-पुणे के सहपुलिस आयुक्त (ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर) पद पर श्री शिवाजी तुलशीराम बोडखे की बदली की हुई है और ज्वाइंट कमिश्‍नर श्री रविंद्र कदम को इनकी जगह नागपुर भेजा गया है. कल देर रात राज्य सरकार के उपसचिव कैलास गायकवाड ने बदली का आदेश जारी किया.राज्य गृह विभाग ने 95 पुलिस उपायुक्त, अधीक्षक दर्जा प्राप्त पुलिस अधिकारियों की बदली का आदेश निकाला है. कल तक ऐसी चर्चा थी कि तेज तर्रार श्री रविंद्र कदम को उनके अच्छे कार्यों, कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए एक साल और पुणे में रखा जा सकता है. मगर रातों रात न जाने ऐसा क्या हुआ कि उनकी बदली नागपुर की गई. श्री कदम कई बडे अपराधियों को मौका के तहत जेल भेजकर शहर में अमन चैन को कायम रखा. नए ज्वाइंट कमिश्‍नर श्री शिवाजी बोडखे अहमदनगर के श्रीगोंदा पारगां सुद्रिक के मूल निवासी है. वहीं जिला परिषद के स्कुल में प्राथमिक तक शिक्षा ली.उसके बाद अकलूज के मॉडेल विविधांगी हायस्कुल से माध्यमिक तक शिक्षा पूर्ण की.पुणे के कृषि महाविद्यालय से वे पदवीधर हुए.डेअरी सायन्स कालेज करनाल कुरुक्षेत्र विश्‍वविद्यालय, हरियाणा से पदव्युत्तर तक शिक्षा प्राप्त की. सन 1984 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करके पुलिस उपअधीक्षक पद पर नाशिक, चंद्रपुर, बुलढाणा, लातूर में नियुक्ति हुई. नक्सलवाद विरोधी अभियान को कुशलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाया.19993 में भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में विशेष कार्य किए. पदोन्नति के रुप में मुंबई पुलिस उपायुक्त पद पर मिली, मुंबई, ठाणे में अलग अलग पदों पर काम किए.यवतमाल में पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्ति भी हुई. विधिमंडल में मुख्य सुरक्षा अधिकारी पद पर प्रतिनियुक्ति पर काम संभाले. ठाणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रशासन व गुनाह पद पर कार्य किए. 2016 में पुलिस महानिरिक्षक, नक्सल विरोधी अभियान पद पर नियुक्ति हुई.
कई पुरस्कारों से सम्मानित – श्री शिवाजी बोडखे को पुलिस महासंचालक के सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया. कठीण व खडतर सेवा पदक, केंद्र सरकार के अतंर्गत सुरक्षा पदक, गुणवत्ता पूर्ण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *