ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भाजपा राज में लूट मची है लूट… 1 खड्डा बुझाने के लिए 18 हजार खर्च

भाजपा राज में लूट मची है लूट… 1 खड्डा बुझाने के लिए 18 हजार खर्च


पिंपरी- हाय राम ! भजापा राज में ये कैसा काम. पारदर्शी कारभार, प्रधानमंत्री का ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, देश का चौकीदार,सेवक हुँ अब ये शब्द बेईमानी, झुठे लगने लगे है. पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त और शहर अभियंता चव्हाण ने मिलकर शहर के खड्डे के नाम पर पालिका को ही खड्डे में डालने का काम किया. आप को विश्‍वास नहीं पडेगा कि शहर की गलियों, सडकों में पडे 1 खड्डे को बुझाने के लिए 18 हजार रुपये के दर से नागपुर की एक कंपनी को टेंडर दिया गया है. किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा कि 1 खड्डे के लिए 18 हजार खर्च आ सकता है. करदाताओं के पैसों की सरेआम लूट नहीं तो और क्या है. भाजपा के स्थानीय नेताओं की सहमति व सांठगांठ से यह संभव हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.
नागपुर की कंपनी मे. अंजनी लॉजिस्टिक को 36 महिने यानि 3 वर्ष के लिए शहर के खड्डे ब बुझाने का ठेका दिया गया है. जेट पॅचर पोथॉल पॅचिंग मशीन से बुझाने का काम होगा. बरसात के दिनों में 3 महिने में 2 करोड 80 लाख रुपये का खर्च होने वाला है. 1 जून से 4465 खड्डों में से मात्र 458 खड्डे ही अबतक बुझाए गए हैं. दूसरी ओर शहर अभियंता अंबादास चव्हाण ने शहर में कुल 2379 खडडे हैं जिसमें से 2030 खड्डे भरकर 85 % काम पूर्ण होने की झुठी रिपोर्ट आयुक्त के सामने प्रस्तुत की है. श्री भापकर ने आरोप लगया है कि इस बडे भ्रष्ट्राचार में पदाधिकारी, अधिकारी, आयुक्त, ठेकेदार, सलाहगार लिप्त है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *