ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / सरकार से नाराज 5 और विधायकों ने सौंपा इस्तीफा

सरकार से नाराज 5 और विधायकों ने सौंपा इस्तीफा

मुंबई-महाराष्ट्र में बीते दिनों सरकारी नौकरी और शिक्षा के पद पर 16 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं सामने आईं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हो गई। आरक्षण के लिए बंद को भले ही वापस ले लिया गया हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है। गुरुवार को पांच और विधायकों ने देवेंद्र सरकार की अनदेखी के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले बुधवार को भी दो अन्य विधायकों ने इस्तीफे की पेशकश की थी।इनमें दो-दो विधायक बीजेपी और एनसीपी से हैं जबकि एक विधायक कांग्रेस से हैं। दो बीजेपी विधायक सीमा हीरे और राहुल अहेर नासिक जिले से जबकि पश्चिमी महाराष्ट्र से दो एनसीपी विधायक दत्तारे भारणे (इंदपुर) और रमेश कदम (मोहोल- सोलापुर) ने इस्तीफा सौंपा। इसके अलावा पंडरपुर- सोलापुर से कांग्रेस विधायक भारत भाल्के ने गुरुवार को इस्तीफा सौंपा है। इनमें से रमेश कदम फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। इससे पहले बुधवार को शिवसेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव और एनसीपी के जयदेव चिकटगांवकर ने भी विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपा था।
9 अगस्त से मुखर होगा आंदोलन
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक हैं जिनमें से 114 मराठा समुदाय से हैं। प्रदर्शनकारियों ने सभी मराठा विधायकों और सांसदों से इस्तीफा देने की मांग की थी। मराठा नेता संजय भोर ने कहा है कि आंदोलन अगस्त 9 से और तेज होगा। पिछले साल भी 9 अगस्त को ही मुंबई में 50 से अधिक रैलियां निकाली गई थीं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *