ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मावल में रास्ता रोको, रेल रोको आंदोलन

मावल में रास्ता रोको, रेल रोको आंदोलन

वडगांव-आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन ने फिर तेज़ी पकड़ ली है. पुणे में ’मराठा क्रांति मोर्चा’ ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. वहीं, मुंबई-पुणे हाइवे को भी जाम किया गया है. इस आंदोलन के मद्देनजर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे।
आज मावल में बंद रखा गया. जगह जगह रास्ता रोके व रेल रोको आंदोलन किया गया.पुराने मुबंई-पुणे महामार्ग और एक्सप्रेस हायवे को मराठा क्रांति मोर्चा के आंदोलनकारियों ने जाम किया. सुबह 11 बजे कान्हेफाटा व वडगांव चाकण महामार्ग जाम किए, फिर कार्ला फाटा में एक घंटे रास्ता रोको आंदोलन हुआ. लोनावला शहर में बाजारपेठ को जबरन बंद कराया गया. मलवली रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे रोकी गई. पुणे भुसावल पैसेंजर गाडी रोक कर रखी गई. रेलवे ने भारी पुलिस बल संख्या लगाकर रेलवे पटरियों को खाली कराया. तलेगांव चौक पर महामार्ग में एक घंटे रास्ता रोको आंदोलन हुआ. लोणावळा, कार्ला, कामशेत, कान्हेफाटा, वडगाव, तळेगाव, देहूरोड, पवनानगर परिसर में बंद का असर देखने को मिला. पुणे के वारजे में आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुणे बार असोसिएशन ने गिरफ्तार आंदोलनकारियों का केस मुफ्त में लडने का एलान किया है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *