ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भाजपा ने मारा बेरोजगारों के पेट पर लात, जब्त हाथगाडी, टपरी पर 6 से 38 हजार रुपये दंड

भाजपा ने मारा बेरोजगारों के पेट पर लात, जब्त हाथगाडी, टपरी पर 6 से 38 हजार रुपये दंड


पिंपरी एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोडों बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते है वहीं पिंपरी पालिका में सत्ताधारी भाजपा शहर के लाखों बेरोजगारों के पेट पर लात मारने के फरमान पर आज मुहर लगा दी.अब जब्त हाथगाडी, टपरी को वापस पाने के लिए धारकों को 6 से 38 लाख रुपये दंड देना होगा. ऐसा जुलमी विषय की मंजूरी आज स्थायी समिति में दी गई. लाइसेंस धारकों पहली जब्त कार्रवाई के लिए 50 प्रतिशत दंड देना होगा मगर दूसरी बार की कार्रवाई में संपूर्ण दंड देना होगा.
मालूम हो कि शहर में बिना अनुमति अतिक्रमण करने वाले व्यवसायिक हाथगाडी, पथारी, टपरीधारक व वाहनचालकों पर पालिका के बांधकाम परवानगी व अवैध बांधकाम/अतिक्रमण नियंत्रण व निर्मूलन विभाग की ओर से नियमित रुप से कार्रवाई की जाती है.जब्त हाथगाडी, टपरी नेहरुनगर के अण्णासाहेब मगर स्टेडियम के गोदाम में जमा करते है. वापस अपने साहित्य को पाने के लिए धारकों की ओर से पालिका में आवेदन करना पडता है. दंड लगाकर साहित्य वापस किया जाता है. आज दंड के रुपये में बेहिसाब बढोत्तरी की गई. 1 हजार की जगह अब 6400 रुपये हाथगाडी, पथारी वालों को दंड के रुप में देना होगा. वहीं टपरी के लिए 2 हजार की जगह 12 800 रुपये देना होगा. वजनकाटा, मामूली साहित्य, माप जब्ती पर 2000 के बदले 2500 रुपये, विक्री के लिए वाहन के इस्तेमाल पर 38400 रुपये दंड वसूलने पर स्थायी समिति ने मंजूरी दी.
नई हाथगाडी 10 हजार में और टपरी 12 हजार रुपये में बनाकर मिलता है इस पर दंड की रकम मूल रकम से ज्यादा लगाया गया है. इससे भाजपा की मानसिकता साफ होती है कि हाथगाडी, टपरीधारक, पथारी वालों के हाथ से रोजी रोटी छीनकर बेरोजगार बनाना. यह भी साफ होता है कि भाजपा गरीबों के लिए नहीं केवल अमीरों की पार्टी है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *