ताज़ा खबरे
Home / pimpri / खड्डे पर आयुक्त को गलत रिपोर्ट देने वाले शहर अभियंता चव्हाण को निलंबित करो-दत्ता साने

खड्डे पर आयुक्त को गलत रिपोर्ट देने वाले शहर अभियंता चव्हाण को निलंबित करो-दत्ता साने

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में केवल 349 ही खड्डे है सारे खड्डे बरसात शुरु होने से तीन पूर्व भरने का काम पालिका की ओर से किया गया है अब खडडा मुक्त शहर है ऐसी झुठी, गलत व गुमराह करने वाली लिखित रिपोर्ट शहर अभियंता चव्हाण ने आयुक्त को दिया है. जबकि शहर में लाखों खड्डे आज भी है. ऐसा दावा करते हुए विरोधी पक्षनेता दत्ता साने ने श्हर अभियंता चव्हाण को बर्खास्त करने की मांग आयुक्त से की है. ऐसी कोई सडक नहीं जिसमें 25-50 खड्डे ना हो. मनपा भवन से आयुक्त बंगले तक 25 खड्डे कोई भी गिन सकता है. आयुक्त जिस सडक से रोज आते जाते है वह सडक खड्डा मुक्त नहीं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी शहर की अन्य सडकों का क्या हाल होगा. दत्ता साने ने कहा कि वे नागरिकों से आवाहन किये थे कि खडडे की सेल्फी के साथ फोटो भेजे और प्रत्येक खड्डे 100 रुपये का ईनाम पाओ. अबतक करीबन 350 फोटो आ चुके है. जिन नागरिकों ने फोटो भेजे है वे अपनी पुरस्कार की रकम मनपा भवन विरोधी पक्षनेता कार्यालय में सुबह 10 से 5 बजे के बीच आकर कलेक्ट कर सकते है ऐसा भी आवाहन श्री साने ने आज पत्रकार परिषद में की. शहर अभियंता चव्हाण को निलंबित करके खातस्तरीय जांच की जाए ऐसी मांग आयुक्त से साने ने की है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *