ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महापौर नितीन कालजे और उपमहापौर शैलजा मोरे का इस्तीफा

महापौर नितीन कालजे और उपमहापौर शैलजा मोरे का इस्तीफा

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड ङ्कनपा के महापौर नितीन कालजे और उपमहापौर शैलजा मोरे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.मुख्यमंत्री के आदेशानुसार दोनों ने इस्तीफा दिया है ऐसा माना जा रहा है. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि भाजपा के ज्यदा से ज्यदा नगरसेवकों को मौका देना . महापौर, उपमहापौर के इस्तीफे के बाद इच्छुकों की लामबंदी शुरु हो गई है. हलांकि दोनों ने अपने त्यागपत्र के पीछे निजी कारणों का हवाला दिए है मगर इतना तो साफ है कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता आझम भाई पानसरे और विधायक
महेशदादा लांडगे शिरकत नहीं की. इससे है कि दोनों नेता नाराज चल रहे है दोनों की नाराजगी के अलग अलग कारण है. पानसरे कार्यकताओ ने तो कल मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करके खुली बगावत की चेतावनी भी दे डाली है.महेशदादा चिखली चर्‍होली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के टेंडर को रोके जाने पर नाराज चल रहे है. महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिंपरी चिंचवड मनपा में पहली बार भाजपा की सत्ता आयी और पहला महापौर बनने का मौका मिला वे अपना सौभाग्य मानते है. वे कई कहत्वपुर्ण विकास कामो को पूरा कराया .

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *