ताज़ा खबरे
Home / pimpri / आझमभाई को न्याय दो ,वार्ना बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे, मुख्यमंत्री को खुली धमकी

आझमभाई को न्याय दो ,वार्ना बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे, मुख्यमंत्री को खुली धमकी


पिंपरी- आज पिंपरी चिंचवड उद्योगनगरी में मुख्यमंत्री देवेंद्र जी पधारे, सबको आश्‍वासन की खैरात बांट कर चलते बने. वरिष्ठ नेता आझमभाई पानसरे के कार्यकर्ताओं ने जब सिट्रस होटल में जमकर हंगामा काटा और साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शहर में महापौर, दो विधायक भाजपा के चाहिए तो यथाशीघ्र आझमभाई को सरकार में सम्मानित पद देकर न्याय करो. वार्ना सिटी से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे. मुख्यमंत्रि देवेंद्र फडणवीस ने मौके की नजाकत को भांपा और एक बार फिर अपनी पोटली से आश्‍वासन की खैरात बांटते हुए कहा कि आझमभाई को जल्द ही न्याय देंगे. कार्यकर्ता आश्‍वासन लेकर बैरंग चिटठी की तरह वापस लौट गए. झिशान सय्यद, संदीप बेलसरे, नीता परदेशी, संजीवनी पांड्ये, पाशा जमादार, इम्रान बिजापुरे, मौलाना फल अहमद, हाजीकलम सअल, मौलाना अजिजी, मौलाना नय्यर नुरी, प्रतीक लोंढे, लतीफ सय्यद, इम्रान शेख, जफर मुल्ला, अजहर खान, बाळासाहेब भागवत आदि कार्यकर्ताओं ने विरोध किए. अब बारी थी जनता को खैरात बांटने की तो चिंचवड में चाफेकर समिति के कार्यकर्म में पहुंचे और सबसे पहले मराठा समाज के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि सरकार आरक्षण देने के पक्षधर है मगर मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
विधायक लक्ष्मण जगताप ने मुख्यमंत्री को शास्तीकर और बांधकाम नियामवली में त्रुटियो की ओर ध्यानाकर्षण करवाया तो बिना देर लगाए मुख्यमंत्री ने अपनी खैरात वाली पोटली से फिर आश्‍वासन निकाला और जनता को चिपकाते हुए कहा कि त्रुटिया दूर की जाएगी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *